मैं कभी भी कांग्रेस ज्वाइन कर सकता हूं: अमर सिंह

इंदौर। किसी समय समाजवादी पार्टी(सपा) की महत्वपूर्ण हस्ती और पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खासमखास रहे अमर सिंह ने कहा कि यदि उन्हें अवसर मिला तो वह कांग्रेस में शमिल हो सकते हैं।

सिंह ने मध्यप्रदेश के उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के बाद अपनी साथी फिल्म अभिनेत्री जयप्रदा के साथ लौटते समय पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी राजनैतिक पार्टी में जाना कोई विवाह समारोह की तरह नहीं हैं कि आमंत्रण मिलेगा तो जाएंगें।

सिंह ने कहा फिल्मों में नायक,नायिका गाते नजर आते है लेकिन ऐसा नहीं होता। जयप्रदा ने ढपली वाले ढपली बजा गाया। लेकिन यह आवाज उनकी नहीं थी। वैसे ही मैं जब पहले बोला करता था तो मेरे होठ हिला करते थे लेकिन आवाज मुलायम सिंह की हुआ करती थी। वह इस बारे में इतना जरुर कह सकते हैं कि अवसर मिलगा तो कांग्रेस में भी जा सकते हैं आतंकवाद एवं नक्सलवाद के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक हिंसक प्रवृति हैं जो किसी समस्या का समाधान नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि चक्रव्युह जैसी फिल्मो को प्रतिबंधित करना चाहिए जो नक्सलवाद को बढावा देती हैं। सिंह ने कहा कि हाल में छत्तीसगढ में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के काफिले पर नक्सलियों के हमले के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा यह कहना कि हमलावर आंध्रप्रदेश के थे बहुत निंदनी यबयान है। उन्होंने कहा कि अगर यह हमला किसी मुस्लिम आतंकी संगठन ने  किया होता तो भाजपा भगवा झंडा लेकर निकल जाती। इस मौके पर जयाप्रदा ने कहा कि गााधी जी के देश में हिंसा नहीं होना चाहिए। सभी राजनितिक पाॢटयों को मिलकर किसी भी तरह के आतंकवाद से लडऩा चाहिए।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!