भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पडोसी राज्य छत्तीसगढ के सुकमा जिले मे हुए नक्सली हमले की कडे शब्दो में भर्त्सना करते हुए इस घटना में मारे गए व्यक्तियों के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
आधिकारिक सूत्रो के अनुसार श्री चौहान ने कहा कि इस घटना से नक्सलवाद का घिनौना चेहरा सामने आया है। यह भारतीय जनतंत्र की राजनीतिक व्यवस्था पर हमला है। उन्होंने कहा कि नक्सलवादी इस तरह की हरकतों से जनता के विश्वास और उसके मनोबल को कमजोर नहीं कर सकेंगे।