बड़वानी‘प्रवीण सोनी’। बड़वानी जिले के नागलवाडी के पास कमोदवाड़ा ग्राम मे करंट लगने से शुक्रवार को महिला की मौत हौ गयी। वहीं महिला डेढ साल का बालक घायल हो गया। महिला के पेट मे 6 माह का गर्भ था।
महिला के परिजन आस्मा बाई ने बताया कि लला बाई पति टेप सिंह(21) काछला फल्या कमोदवाड़ा दोपहर मे गांव स्थित हैडपंप पर नाहने गयी थी । इस दौरान हैडपंप के उपर से जा राहा घरेलु विधुत कनेक्षन का तार टुटा महिला के उपर गिर गया। इससे महिला कि मौके पर हि मौत हो गयी ,वही डेढ साल का बालक झुलस गया जिसका उपचार षासकिय सिविल अस्पताल मे चल राहा है।