60 का वकील, 22 की रेखा, हबीबगंज के होटल में मना रहे थे हनीमून, पकड़लाई पुलिस

shailendra gupta
ग्वालियर। हम दोनों प्रेम करते हैं अपनी मर्जी से शादी की है। अपना घर छोड़कर शादी करने वाले साठ साल के बुजुर्ग केके दुबे और बाईस साल की युवती रेखा शुक्रवार दोपहर जनकगंज थाने में पुलिस अफसरों के सामने पहुंचे तो उन्होंने यही कहा।

बुजुर्ग एडवोकेट से अफसरों ने पूछा कि इस उम्र में आपने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने बताया कि पहली शादी के तीस वर्ष बाद उनके बच्चा नहीं हुआ था। रेखा से प्रेम हुआ, उसके सामने अपनी परेशानी रखी तो उसने कहा कि उसे पत्नी का दर्जा देंगे तो वह उनकी इच्छा पूरी करेगी। उन्होंने कहा प्यार की कोई उम्र नहीं होती। पुलिस अफसरों ने रेखा की काउंसलिंग करने की कोशिश भी की लेकिन उसका एक ही जवाब था में इनके साथ ही रहूंगी।

रेखा जाधव 30 अप्रैल को घर से कॉलेज जाने के लिए निकली और इसके बाद लापता हो गई, इसके परिजन ने जनकगंज थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाले साठ वर्षीय केके दुबे पर शंका भी व्यक्त की थी पुलिस ने इनके घर में तलाश की तो श्री दुबे भी गायब मिले। इसके बाद पुलिस ने रेखा और केके दुबे को तलाश करना शुरू कर दिया।

गुरुवार की शाम को पता चला कि यह लोग भोपाल के हबीबगंज इलाके के एक होटल में ठहरे हुए हैं, इस सूचना पर भोपाल की पुलिस की मदद से दोनों को हिरासत में ले लिया। शुक्रवार दोपहर दोनों को पुलिस ग्वालियर लाई। थाने में यह दोनों पहुंचे तो कुछ देर बाद युवती के परिजन थाने पहुंच गए, उन्होंने उससे घर चलने की गुहार की लेकिन वह नहीं मानी।

जबकि दुबे की पत्नी भी थाने पहुंची। पुलिस को इंतजार था उनकी पत्नी कोई शिकायत करे और बुजुर्ग वकील के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। पर दुबे ने बताया कि उन्होंने इस शादी के लिए अपनी पत्नी की अनुमति ले ली थी।
और दो साल पहले 13 मई 2011 को भूतेश्वर मंदिर में रेखा से शादी कर ली थी। वहीं रेखा ने पुलिस को बयान दिया कि वह एडवोकेट केके दुबे के साथ ही रहेगी। सीएसपी प्रतिमा मैथ्यू तथा टीआई निर्मल जैन के सामने बयान दर्ज कराने के बाद दोनों साथ में थाने से रवाना हो गए।

प्यार के लिए कोई उम्र नहीं होती

जब एडवोकेट श्री दुबे से पूछा गया कि इतनी उम्र में इतनी कम उम्र की युवती से शादी कैसे कर ली तो उन्होंने कहा कि प्यार के लिए कोई उम्र नहीं देखी जाती। वहीं रेखा जाधव ने भी कहा कि मैने अपनी मर्जी से शादी की है और वह उनसे प्यार करती है। श्री दुबे ने बताया कि रेखा के परिजन उसकी मारपीट करते थे इसीलिए वह चार साल पहले घर से चली गई थी। तब श्री दुबे उसे ढूंढ़कर लाए थे। इसके बाद घनिष्ठता बढ़ गई।

मां तड़पती रही, बेटी ने देखा भी नहीं

जब रेखा जाधव को थाने लाया गया तो उसकी मां भी वहां पहुंच गई। बुजुर्ग का हाथ थामे जब उन्होंने अपनी मासूम बेटी को देखा तो वे रो पड़ीं। लेकिन बेटी ने उनकी ओर घूमकर भी नहीं देखा।

सम्मोहित करके की है शादी

रेखा की मां के साथ पड़ोस में रहने वाले लगभग 20-25 लोग थाने पहुंचे। रेखा की रिश्तेदार दीपा ने बताया कि एडवोकेट दुबे जादू-टोना करते हैं और रेखा को उन्होंने काले जादू से अपने वश में किया है। वहीं मोहल्ले में रहने वाले रवि जैन ने बताया कि केके दुबे से पूरा पड़ोस परेशान है। वे असर पड़ोसियों के घर पर जादू टोना करते हैं। कभी किसी के घर लोंग फेंकते हैं तो कभी बच्चों को नोटों पर मंत्र लिखकर पढऩे के लिए देते हैं।

श्री दुबे ने बताया कि जब वह 30 अप्रैल को रेखा के साथ ग्वालियर से एक्टिवा पर सवार होकर निकले थे तब जौरासी घाटी के पास एक्सीडेंट हो गया था। उसके बाद वे दतिया पहुंचे और वहां अपनी गाड़ी रखकर ट्रेन से भोपाल रवाना हो गए।


एडवोकेट श्री दुबे व उसकी प्रेमिका रेखा को भोपाल से ग्वालियर लाया गया है। इस मामले में अगर श्री दुबे की पत्नी विरोध करे तो न्यायालय के माध्यम से परिवाद लगा सकती है तभी श्री दुबे पर कार्रवाई हो सकती है।
प्रतिमा मैथ्यू
सीएसपी, लश्कर


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!