आमिर खान, टीकमगढ़। नगर का उभरता हुआ सितारा फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले नगर के सुनील सिकंद अपने व्यस्ततम समय को निकालकर कुछ दिनों के लिए अपने निज निवास नरैया मुहल्ला में आए हुए हैं। उनसे मिलने के लिए उनके घर में लोगों की भीड़ उमड़ रही है।
सुनील सिकंद ने बताया कि मुझे बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था और मैं एक्टर बनने की चाह में अपना घर छोड़कर दिल्ली चला गया जहां मैने एक यूनिवर्सिटी में एक्टिंग सीखी और फिर मैं मुंबई फिल्मी दुनिया की ओर निकला, लेकिन वहां पर मुझे कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
आगे सुनील ने बताया कि मैं नरैया मुहल्ला का निवासी हूं और मेरे पिता सुरेश रजक शिक्षक की नौकरी करते हैं। आगे उन्होंने बताया कि इसके साथ मैंने मुबई में रहकर कई सीरियल, ड्रामा, विज्ञापन, फिल्म सहित अन्य धार्मिक नाटकों में कार्य किया हैं। उन्होंने बताया कि मैं करीब 12 सालों से अपने घर से मु बई में रह रहा हूं और अब समय आने एवं मेरे छोटे भाई की शादी होने पर मैं अपनी कीमती समय को निकालकर कुछ दिनों के लिए अपने घर आया हूं। मुझे अपने घर आकर बहुत अच्छा लग रहा है।
इस पिछड़े जिले के कलाकार सुनील सिकंद ने जो पहचान फिल्मी जगत में बनाई है, इससे टीकमगढ़ का नाम सहित म.प्र. का नाम भी रोशन किया है। कई बार पर्दे पर देखने के बाद लोग उनसे मिलने की चाह लगाए हुए बैठे हुए थे, लेकिन अब लोगों का वह सपना भी पूरा हुआ और वह लोग सुनील सिकंद को अपने बीच देखकर मन ही मन खुशी मना रहे हैं और अब हम बात करें सुनील सिंकद की, तो वह मन के बहुत अच्छे व्यक्ति हैं और अगर कोई भी व्यक्ति उनसे मिलने जाता है, तो वह आम व्यक्ति की तरह उसे बैठाकर बात करते हैं, जिससे लोग उनकी कामयाबी की दुआएं उन्हें देने में लगे हुए हैं। युवा पीड़ी सहित बूढ़-बुजुर्ग भी उन्हें दुआएं देने में लगे हैं और कह रहे हैं कि बेटा इससे आगे भी तुम और जाओ।
इन सीरियलों में किया अभिनय
जब सुनील सिकंद से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि मैंने सबसे पहला काम सीआईडी स्पेशल ब्यूरो में किया था इसके बाद मेरी मांग मु बई में बढ़ती गई और मैंने कई सीरियलों में काम किया जैसे- स्टार प्लस पर खूब नाम कमाने वाला सीरियल कसौटी जिंदगी की में, स्टार प्लस पर विदाई, करम अपना-अपना, दुर्गेश नंदनी, जब लव हुआ जीटीव्ही, मानो या न मानो सहित जीटीव्ही का पॉपूलर हुआ सीरियल फियर फाईल्स में लद्दाक एपीसोट किया। इसके साथ ही उन्होंने टाटा डॉकोमो सहित कार्बन मोबाइल अन्य विज्ञपनों में भी काम कर अपनी पहचान बनाई है।
आगे करेंगे फिल्म में काम
जब उनसे चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि मैने अभी एक बॉलीबुड की मंथन फिल्म में कार्य किया है, अब मैं कुछ ही समय में एक बड़ी फिल्म में अपना किरदार निभाने के लिए तैयार हूं। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में जो कुछ भी किया है, वह केवल टेलिंट की दम पर किया है, न कि किसी की कोई सिफारिश पर..।