भोपाल। अध्यापक संवर्ग के संविलियन के मामले में प्रमोशन वाले पदों के लिए एनओसी जारी नहीं की जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने स्पष्ट किया है कि संविलियन केवल सीधी भर्ती के पदों के विरुद्ध किए जाने का प्रावधान है। इसलिए अध्यापक संवर्ग के प्रमोशन के लिए खाली पदों पर एनओसी जारी नहीं की जाएगी।
आयुक्त एसके पाल ने सभी जिला कलेक्टरों को लिखे एक पत्र में यह बात कही है। उन्होंने कहा है कि अध्यापक व वरिष्ठ अध्यापक संवर्ग में संविलियन के लिए एनओसी जारी करने से पहले विषय के हिसाब से सीधी भर्ती के खाली पदों की पुष्टि संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी ((डीईओ)) से कर ली जाए। इसी तरह सहायक अध्यापक पद के लिए संविलियन के लिए एनओसी जारी करने से पहले भी संबंधित जिले के डीईओ से जानकारी ली जाए कि छात्र संख्या के हिसाब से पद खाली है या नहीं। यह सारी कार्रवाई 30 जून तक की जा सकेगी।