भोपाल। संविदा शिक्षक भर्ती के लिए जितने पद भरे नहीं गए हैं, उनसे ज्यादा खाली पड़े हैं। खासतौर पर वर्ग-2 व 3 की स्थिति देखने पर यह सीधे तौर पर समझ में आ रहा है कि खाली पड़े पदों की संख्या भरे गए पद से ज्यादा है। उधर, लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारी जुलाई अंत तक खाली रह गए पदों को भरे जाने की बात कर रहे हैं।
संचालनालय ने हाल ही में तीनों वर्ग के लिए भर्ती किए गए अभ्यर्थियों की सूची जिलावार घोषित कर दी है। साथ ही अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग का विस्तृत टाइम-टेबल भी एजुकेशन पोर्टल ऑफ एमपी सहित प्रचार माध्यमों पर भी घोषित कर दिया है। वेटिंग में रह गए कुछ अभ्यर्थियों ने जब बचे हुए खाली पदों पर भर्ती की जानकारी मांगी गई तो संचालनालय के अधिकारियों का कहना था कि जुलाई अंत तक सभी पदों पर भर्ती करने का प्रयास किया जाएगा। डीपीआई राजेश जैन ने बताया कि अभी घोषित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया के तत्काल बाद खाली पद भर लिए जाएंगे।
डीएड वालों की कमी
संचालनालय के सूत्रों का कहना है कि डिप्लोमा इन एजुकेशन (डीएड) कर चुके अभ्यर्थियों की संख्या कम होने के कारण वर्ग-3 में सबसे ज्यादा पद खाली रह गए हैं। वहीं, वर्ग-2 व वर्ग-1 के बचे हुए पद, वेटिंग से भरे जाने की संभावना है।
फैक्ट फाइल
वर्ग भरे गए पद खाली पद कुल पद
वर्ग भरे गए पद खाली पद कुल पद
- संविदा शिक्षक- 1 1594 885 2479
- संविदा शिक्षक-2 8583 10298 18879
- संविदा शिक्षक-3 22282 24653 46935
कुल 32459 35836 68293
स्रोत: लोक शिक्षण संचालनालय सूत्रों के अनुसार सीधी भर्ती के पद।
इस तरह बचे हैं पद: विभिन्न श्रेणी के लिए रिजर्वेशन सहित खाली रह गए पदों का विवरण इस तरह है।
संवर्ग जनरल एससी एसटी ओबीसी कुल पद
वर्ग-1 204 86 593 02 885
वर्ग-2 3004 1574 519 4 526 10298
वर्ग-3 7989 4439 12225 ---- 24653