जहां से राजनाथ जी कहेंगे वहीं से लडूंगी चुनाव: उमा का यूटर्न

टीकमगढ़। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमाभारती ने यूटर्न लेते हुए अपने ही बयान का खंडन करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह जी जहां से चुनाव लड़ने का निर्देश देंगे, वहीं से मैं चुनाव लडूंगी।

स्थानीय विश्रामगृह में दोपहर में आयोजित पत्रकारवार्ता में सुश्री भारती ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उज्जैन से प्रकाशित खबर सत्यता के विपरीत है। वह 19 जून से गंगा अभियान में व्यस्त हो जाएगी।

उल्लेखनीय है कि उज्जैन से प्रसारित एक खबर में कहा गया था कि सुश्री उमाभारती ने कहा कि वह मध्यप्रदेश से विधानसभा का चुनाव लडे़गी और 19 जून से प्रदेश की राजनीति में व्यस्त हो जाएगी। एक अन्य सवाल में जवाब में उमाजी ने कहा कि प्रदेश में तीसरी वार भाजपा की सरकार बनेगी और पहले से ज्यादा सीटें पार्टी को मिलेगी। ग्राम पठा के मंदिर में रामराजा दरबार की पुन: प्रतिष्ठा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उमाजी ने इस कार्यक्रम की तैयारियों में और सहयोग देने के लिए आमजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विधायक अजय यादव, जिला भाजपा अभयप्रताप सिंह यादव, राहुल सिंह भी उपस्थित थे।

उ.प्र. की स्थिति पाकिस्तान जैसी

पत्रकारवार्ता के दौरान उ.प्र. की स्थिति पर किए गए सवाल पर सुश्री उमाभारती ने कहा कि उत्तरप्रदेश की स्थिति पाकिस्तान जैसी होती जा रही है। मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति के चलते यह हो रहा है। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। लोगों का विश्वास अखिलेश यादव की सरकार से उठ गया है। उल्लेखनीय है कि सुश्री उमाजी उ.प्र. के चरखारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक है।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!