अध्यापक मोर्चा: फिर वही मुलाकात, मांग और मुख्यमंत्री का आश्वासन

भोपाल। अध्यापक संविदा संघर्ष मोर्चा के प्रांताध्यक्ष मनोहर दुबे ने पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह से मुलाकात की। इस मुलाकात में भी फिर उन्हीं मांगों को दोहराया गया और सीएम की ओर से भी फिर वही आश्वासन मिल गया।

अध्यापक संविदा संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अभय भटट ने बताया कि अध्यापक संविदा संघर्ष मोर्चा के प्रांताध्यक्ष मनोहर दुबे के नेतृत्व में प्रदेश प्रतिनिधि मंडल की गत 13/5/2013 को प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात हुई। इस दौरान चर्चा में अध्यापक संवर्ग की प्रमुख मांगों समान कार्य समान वेतन, शिक्षा विभाग में संविलियन, छठवां वेतनमान, स्थानांतरण, बीमा योंजना का लाभ दिये जाने संबंधी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अध्यापक संवर्ग को वेतनमान का तोहफा व संविदा शिक्षकों को अंतरिम राहत देने का आश्वासन दिया है उम्मीद की जा रही है कि समस्त घोषणायें जल्द ही की जा सकती हैं।
   
अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें
देवेन्द्र ठाकुर
जिला अध्यक्ष, दमोह
9981054044

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!