भोपाल। अपने समर्थकों के माध्यम से सिंधिया को चिढ़ाने वाले नारों से परेशान करने वाले अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा के बीजेपी विधायक देशराज सिंह यादव ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग की है।
यादव ने पुलिस अधीक्षक के नाम संबोधित आवेदन कल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल को सौंपा। इसमें कहा गया है कि सिंधिया ने भिंड और मुरैना से कुछ लोगों को मुंगावली बुलाकर उन्हें और भाजपा कार्यकर्ताओं को दुरूस्त कराने की धौंस दी है। इसके चलते क्षेत्र में शांति भंग होने की आशंका है।
उन्होंने कहा कि सिंधिया ने पांच मई को मुंगावली क्षेत्र के बामोरीटांका गांव में एक सरकारी आयोजन के दौरान यह धमकी दी है। उन्होंने कहा कि इस वजह से भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों में भय व्याप्त है और पुलिस को आवश्यक कदम उठाना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंधिया गुना संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और मुंगावली इसी संसदीय क्षेत्र के अधीन आता है।