सीहोर। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित टाप थ्री सूची में निशी सक्सेना ने कक्षा बारहवीं में और अंतिम मकरिया ने कक्षा दसवीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस बार बोर्ड द्वारा टाप टेन के स्थान पर टाप थ्री लिस्ट जारी की गई है।
मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद बुधवार को जिले की मेरिट लिस्ट घोषित की गई जिसमें कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान पर 471 अंक प्राप्त करते हुए इमानुअल स्कूल की छात्रा निशी सक्सेना पुत्री राजेश सक्सेना रही है। दूसरे स्थान पर 466 अंक प्राप्त करते हुए उत्कृष्ट स्कूल बुदनी के छात्र आदित्य पुत्र अशोक अग्रवाल रहा है। तीसरे स्थान पर 461 अंक प्राप्त करते हुए मार्डन पब्लिक स्कूल आष्टा की श्रेया महलवार पुत्री प्रकाश महलवार रही है।
इसी प्रकार कक्षा दसवीं में 568 अंक प्राप्त करते हुए माडल हाइ स्कूल की छात्रा अंतिम मकरिया पुत्री चन्द्रभान मकरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर 566 अंक प्राप्त करते हुए नूतन स्कूल सीहोर के छात्र हर्षवर्धन सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह राठौर और आक्सफोर्ड स्कूल सीहोर के छात्र मंयक पुत्र बीआर शिंदे रहे है। तीसरे स्थान पर 561 अंक प्राप्त करते हुए शारदा पब्लिक स्कूल सिद्धिकगंज की छात्रा शकुनतला पुत्री गजराज राठौर रही है।