भोपाल। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की परिवर्तन यात्रा पर नक्सली हमलें को जघन्य, बर्बर बताते हुए कहा कि इस घटना के पीछे सुरक्षा में भारी चूक स्पष्ट हो गई है।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने कहा कि नक्सलियों के कायराना हमले में कांग्रेस पार्टी के शहीद श्री नंदकुमार पटेल, श्री महेंद्र कर्मा, श्री उदय मुदलिया सहित अनेक कांग्रेसजनों ने जिस बहादुरी के साथ बलिदान दिया नक्सली हिंसा को ललकारा है वह बतलाती है कि पार्टी गांधी नेहरू परिवार के दिखाए मार्ग पर पूरी दृढ़ता के साथ आगे बढ़ रही है जिसने हमेशा लक्ष्य और उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अपने प्राण न्यौछावर किया है।
श्री सिंह ने कहा अविभाजित मध्यप्रदेश के शहीद हुए हमारे कांग्रेस नेता और कार्यकताओं ने मध्यप्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हमारे इन साथियों का न रहना हम सबके लिए स्तब्ध कर देने वाली घटना है जिससे उबरना मुश्किल है।
नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रदेश में अति सुरक्षा प्राप्त लोगों के साथ इतनी गंभीर घटना हो जाए वहां की सरकार को अपने पद पर बने रहने का एक मिनिट भी अधिकार नहीं है। भाजपा सरकार स्वतः इस्तीफा नहीं दें तो उसे बर्खास्त करना देना चाहिए।
अजय सिंह 27 मई को रायपुर जाएंगे
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह 27 मई को एक दिवसीय दौरे पर रायपुर जाएंगे। श्री सिंह 27 मई को सुबह जेट विमान से रवाना होंगें और रात्रि में भोपाल लौट आएंगे ।