मुरैना। मेडिकल की एक छात्रा ने इंटर्नशिप की पढ़ाई करते हुए अपने पिता का इलाज भी कराया। इस दौरान वह ऑल इंडिया पीजी मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम (नीट पीजी) की तैयारी भी करती रहीं। उन्होंने इस परीक्षा में मध्यप्रदेश में 14वां स्थान प्राप्त किया है।
साथ ही इस एग्जाम में उनकी ऑल इंडिया स्तर पर रैंक 312 है। मेडिकल की इस छात्रा का नाम ऋचा सिंह चौहान है। ऋचा मुरैना की रहने वाली हैं।
शहर की वनखंडी रोड पर रहने वाले राकेश सिंह चौहान ((एडीओ जनपद पंचायत जौरा)) की पुत्री ऋचा वर्ष 2007 में एमपी पीएमटी में पूरे प्रदेश में प्रथम आईं थीं। ऋचा ने मेडिकल की पढ़ाई में इंटर्नशिप करने के बाद वर्ष 2012 में ऑल इंडिया पीजी मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम दिया। इसमें उन्हें उल्लेखनीय सफलता मिली है।
गुरुवार को ऋचा ने बताया कि विषम परिस्थितियों में भी बनारस में पढ़ती रहीं। इस बीच उनके पिता की तबीयत बिगड़ी। इससे उन्होंने हिममत नहीं हारी। पिता का इलाज भी कराया और पढ़ाई पर भी करती रहीं।