भोपाल। अखिल भारतीय श्री सहस्त्रबाहु कलचुरी महासभा 'कलार समाज' द्वारा आनंद नगर में परिचय सम्मेलन और समाज द्वारा कलचुरी भवन के निर्माण संबंधी चर्चा और बैठक की जावेगी। बैठक में मुख्य रूप से महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलिप सूर्यवंशी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री व्हीके राय, प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष मालवीय सहित समाज के सैकडों पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
कलार समाज के जिलाध्यक्ष कौशल राय ने बताया कि प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर समाज अपनी रणनीति भी बनायेगा और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा चुनावों में भागीदारी भी मिल सकें इस पर भी चर्चा करेगा।
कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:—
दिनांक:- रविवार 26.05.2013
समयः- शाम 05.30
स्थानः- पर्ल पैलेस गार्डन आषोक विहार, हथाईखेडा रोड आनंद नगर
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
राजेश राय
राष्ट्रीय उपसचिव एवं मीडिया प्रभारी
9425011774,9425369851