शुजालपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नगर आगमन पर अध्यापक संघ अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। अध्यापक संघ के संभागीय अध्यक्ष गौरव सक्सेना ने बताया कि अध्यापक, संविदा शिक्षक, गुरुजी एवं अतिथि शिक्षकों की मांगों को लेकर अध्यापकों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा।
इस पर मुख्यमंत्री ने अध्यापकों को छत्तीसगढ़ से बेहतर वेतनमान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अध्यापकों के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों घनश्याम माहेश्वरी, देवेंद्र परमार, विक्रम सिंह कुशवाह, बीपी बारोड़, लाड़ सिंह कुशवाह, नरेंद्र जैन, एजाज मोहम्मद, ओ.पी. मेवाड़ा, दिनेश शाक्यवार, सुनील दिवाकर, मनराज परमार, रईस अंसारी, विक्रम यादव, राजेश दवे, अर्चना दवे, माखन कुशवाह, अजय यादव, नंदलाल जौहर आदि उपस्थित थे।