रहली। रहली विधानसभा अंर्तगत गढाकोटा कृषक स्टेडियम में पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा 13 वां पुण्य विवाह समारोह 28 मई को आयोजित किया गया है। जिसमें लगभग 2100 से अधिक जोडों के विवाह संपन्न कराये जायेंगें। लगातार हो रहा यह तेरहवां सामूहिक आयोजन अपने आप में एक रिकार्ड बनाने वाला है।
सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर है। पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव द्वारा विवाह में घरातियों एवं बरातियों के स्वागत की बिषेष व्यवस्था की गई है। जिसमें हर बारात के लिये डीजे और बेंड पार्टी,घोडा,बरातियों का स्वागत बकायदा मिर्चवानी से किया जायेगा। दुल्हन के श्रृंगार के लिये ब्यूटीशियन,बरातियों की सेवा के लिये नाई,मोची,धोबी, दान दहेज का पूरा सामान,बरातियों के लिये उपहार इत्यादि.
YOGESH SONI
REHLI SAGAR MP