ओवर ईटिंग के कारण पकड़ा गया 12 फीट लम्बा अजगर

नरसिंहगढ़। यहां कॉलेज के आसपास ना जाने कब से यह अजगर छिपा बैठा था, यदि वो सुबह सुबह 100 से ज्यादा मछलियों का नाश्ता ना करता तो शायद बीते रोज भी पकड़ा नहीं जाता परंतु ओवर ईटिंग की आदत ने एक बार फिर नरसिंहगढ़ कॉलेज से उसे वनविभाग के पिंजरे तक पहुंचा दिया।

छात्रों और कॉलेज में निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने मिलकर अजगर को पास ही कॉलेज के बगीचे में डाल दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने अजगर को सुरक्षित निकालकर संरक्षित वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया। करीब 12 फीट लंबे अजगर को देखने के लिए कॉलेज परिसर में भीड़ लग गई। पूरा घटनाक्र म लगभग 4 घंटे चला।

सुबह सुबह किया 100 मछलियों का नाश्ता

मंगलवार सुबह 11.30 बजे- स्वीमिंग पूल में अजगर आया। इसमें पल रहीं करीब 100 मछलियों को एक एक कर चट कर गया। सबसे पहले कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों ने देखा और सबको बताया।

ओवर ईटिंग के कारण पकड़ा गया

दोपहर 2 बजे-अजगर को बाहर निकाला गया। पेट में मछलियां भरी होने से चल नहीं पा रहा था, तो बगीचे की झाडिय़ों में मुंह छिपाकर घुस गया। इस बीच वन विभाग को सूचित किया गया। विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। -कुछ लोगों ने पूंछ पकड़कर अजगर को निकालने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। वन विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर उसे छोड़ दिया गया और उसके बाहर आने का इंतजार किया गया। आखिर अजगर बाहर निकला। उसे पकड़कर बड़े थैले में बंद कर संरक्षित वन्य क्षेत्र में छोड़ दिया गया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!