भोपाल। लोक निर्माण विभाग ने विभिन्न परियोजना क्रियान्वयन इकाईयां में पदस्थ सहायक और उप यंत्रियों के तबादले किए हैं।
विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सहायक यंत्री आनंद प्रकाश सिंह को परियोजना यंत्री पीईयू सतना, अरूण कुमार वंशपाल को विद्युत यांत्रिकी संभाग रीवा से प्रभारी परियोजना यंत्री पीईआयू पन्ना, कालीचरण रामपाल सिंह राजधानी परियोजना प्रशासन मंडल भोपाल से प्रभारी परियोजना यंत्री पीआई झाबुआ, आरके दत्तात्रेय जोशी विद्युत यांत्रिकी उपसंभाग मंदसौर से प्रभारी परियोजना यंत्री मंदसौर, अंतरदास अमृतलाल खोदरे राजधानी परियोजना प्रशासन मंडल भोपाल से प्रभारी परियोजना यंत्री पीईआयू बड़वानी, शंकरलाल टटवाड़े विद्युत यांत्रिकी उपसंभाग इंदौर से प्रभारी परियोजना यंत्री पीइआईयू धार, एमके सूर्यदेव पांडे विद्युत यांत्रिकी उपसंभाग शाजापुर से प्रभारी परियोजना यंत्री पीआईयू देवास, प्रकाश निरापुरे विद्युत यांत्रिकी उपसंभाग सीहोर से प्रभारी परियोजना यंत्री पीआईयू सीहोर, एमएस रोहति कार्यालय मुख्य अभियंता राजधानी परिक्षेत्र भोपाल से प्रभारी परियोजना यंत्री पीआईयू बैतूल, डीके राजौरिया विद्युत यांत्रिकी उपसंभाग मुरैना से प्रभारी परियोजना यंत्री पीआईयू मुरैना, आरडी भाऊ कुम्हार विद्युत यांत्रिकी संभाग जबलपुर से प्रभारी परियोजना यंत्री पीआईयू नौगांव तथा पीआर सोनारे विद्युत यांत्रिकी उपसंभाग मंडला को प्रभारी परियोजना यंत्री पीआईयू मंडला पदस्थ किया गया है। इसी तरह विद्युत यांत्रिकी उपसंभाग भोपाल में पदस्थ अशोक कुमार शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी को वर्तमान कार्य के साथसाथ् परियोजना यंत्री पीआईयू विदिशा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एक अन्य आदेश में विभाग ने एके श्रीवास्तव संलग्न अधिकारी कार्यालय अधीक्षण यंत्री शहडोल को अनुविभागीय अधिकारी उपसंभाग क्रमांक दो उमरिया, झाम सिंह बारस्कर प्रभारी अनुविभागी अधिकारी उपसंभाग दो उमरिया को प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी उपसंभाग एक सिवनी तथा देवेन्द्र खरे सहायक यंत्री पीआईयू सीधी को सहायक यंत्री पीआईयू देवास के अंतर्गत शाजापुर में पदस्थ किया है। विभाग ने इन सभी तबादलों के आदेश जारी कर दिए हैं।