भोपाल। राजधानी से सटे ग्राम पड़रिया काछी में स्कूल भवन नहीं है, न ग्रामीणों को पूरी बिजली मिलती है, अधिकारी मनमानी करते हैं,जिपं की बैठक में शुक्रवार को यह बात जिपं सदस्य विष्णु विश्वकर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में शौचालयों के जल्द निर्माण की मांग करते हुए शासन से जल्द राशि उपलब्ध कराने की बात कही। बिजली कंपनी द्वारा लगाए जा रहे पोल में सीमेंट कांक्रीट का बहुत कम उपयोग किए जाने पर भी नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि इस तरह लगाए जाने से तो पोल पहली बरसात भी नहीं झेल पाएंगे।
उन्होंने संविदा शिक्षकों के रिक्त पड़े पदो को बिना बीएड वाले आवेदन कर्ताओं से भरे जाने की मांग की। उन्होंने किसानों को समय पर पानी उपलब्ध नहीं कराने को लेकर पीएचई विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की।