gokul dairy kolar: दुकान में ताला डाल अचानक फरार हो गए संचालक

भोपाल । कोलार के सर्वधर्म क्षेत्र में संचालित गोकुल डेयरी एंड रेस्टोरेंट के खिलाफ मंगलवार को नपा प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सड़ी मिठाइयां, दही और दूध नष्ट की गई। कार्रवाई के दौरान नपा सीएमओ राजेश श्रीवास्तव और इंजीनियर विनोद त्रिपाठी सहित नपा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

नपा प्रशासक एवं एसडीएम हुजूर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गोकुल रेस्टोरेंट प्रतिष्ठान के संबंध में लोगों ने शिकायत की थी कि उक्त प्रतिष्ठान करीब 15-20 दिनों से बंद पड़ा है और उससे बदबू आ रही है । शिकायत पर नपा प्रशासन की ओर से प्रतिष्ठान संचालक को नोटिस भेजा गया था और एक प्रति प्रतिष्ठान पर चस्पा की, लेकिन प्रतिष्ठान संचालक ने न तो पालिका में संपर्क किया और न ही प्रतिष्ठान खोला।

मंगलवार को प्रतिष्ठान का ताला खोलकर उसमें सड़ रहीं खाने पीने की सामग्री को निकालकर नष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठान के बंद रहने के कारणों की जानकारी ली जाएगी। गौरतलब है कि गोकुल रेस्टोंरेंट मुख्य मार्ग की इमारत के बेसमेंट में संचालित किया जा रहा है। प्रतिष्ठान के संचालक ने बैंक आदि सहित लोगों से रुपया भी उधार लिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!