एक गुड़िया मध्यप्रदेश में भी है, उसके साथ भी हुआ है रेप, वो भी जूझ रही है मौत से

भोपाल। इसमें कोई दो राय नहीं कि 'गुड़िया' के साथ जो हुआ वो निश्चित रूप से शर्मनाक है, पूरे देश के लिए शर्मनाक और दिल्ली के लिए तो डूब मरने की बात, लेकिन हूबहू एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश में भी है। यहां भी एक 4 साल की 'गुड़िया' मौत से जूझ रही है। उसका भी रेप हुआ और वो भी अस्पताल में है। फर्क बस इतना है कि उसकी चीखें दिल्ली तक नहीं पहुंच पाईं।

सिवनी के घंसौर में रेप का शिकार हुई चार साल की मासूम की हालत बेहद नाज़ुक हो गई है। डॉक्टरों की सलाह के बाद इसे नागपुर ले जाया जा रहा है।

इस मासूम को नागपुर के चाइल्ड केयर अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। यहां पर इस मासूम का इलाज डॉक्टर सतीश देवपुजारी की देखरेख में होगा। डॉक्टर सतीश शिशु रोग विशेषज्ञ हैं।

उल्लेखनीय है कि 17 अप्रैल की शाम घंसौर निवासी चार वर्षीय बालिका को झाबुआ पावर प्लांट लिमिटेड बरेला में कार्यरत एक 35 वर्षीय कर्मचारी बिस्किट चाकलेट खिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया और दूसरे दिन 18 अप्रैल की सुबह बालिका एक खेत में बेहोशी की हालत में मिली, जिसे उपचार हेतु मेडिकल अस्पताल जबलपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है और बच्ची की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

घंसौर नगर निरीक्षक आरडी बर्टी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 363, 366, 367 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है परंतु बलात्कारी तक पुलिस के हाथ अभी भी नहीं पहुंच पाए हैं। पुलिस अधीक्षक सिवनी मिथलेश शुक्ला के अबोध बालिका के साथ दुराचार कर उसकी हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी फिरोज खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस बल दल दिल्ली और बिहार रवाना किए गए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!