रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ अपने आप जल जाते हैं कपड़े, चालू हो जाते हैं कम्प्यूटर

अनूपपुर (राजेश शुक्ला)जिले के अंतिम छोर में बसा बिजुरी नगर इन दिनों श्री रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ में शिक्षकों के साथ हो रही घटना के कारण चर्चा में है। इस शिक्षण संस्थान में 40 शिक्षक, शिक्षिकाएं कार्यरत हैं, परंतु इसमे से दो शिक्षक और एक शिक्षिका के साथस आनोहोनी हो रही है।

इनके कपडे अपने आप जल रहे हैं और विद्यालय का कम्प्यूटर अपने आप चालू हो जाता है। इस अनहोनी से शिक्षक और छात्र-छात्राएं दोनों ही भयभीत हैं। यह क्रम पिछले तीन माह से चल रहा है, परंतु शुरू-शुरू में इसे लोग अनदेखा कर रहे थे, परंतु यह क्रम जब लगातार हो रहा है तो स्कूल के ये तीनों शिक्षक तो इन्होंने अपने विद्यालय के प्रमुख से इस घटना की जानकारी दी।

बिजुरी कालरी का श्री रामकृष्ण विवेकानन्द विद्यापीठ के शिक्षकों ने इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। और पुलिस अधीक्षक ने  इस पूरे मामले की जांच कराने की बात कही। शिक्षक राजेश वर्मा एवं गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि अब तक हम लोगों के कई कपडे जल चुके है। शिक्षिका गायत्री ने कहा कि हमारी लगभग 15 साडियां जल कर खराब हो चुकी है, हमें यह समझ में नहीं आता कि आखिर ये सब हो क्या रहा है।

ऐसा लगता है कि किसी ने हमारे कपडों के ऊपर किसी के द्वारा रासायनिक पदार्थ का छिडकाव किया हो। इतना ही नहीं स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि शाम के वक्त स्कूल के कम्प्यूटर बंद कर के जाते हैं और सुबह आ कर देखते है तो कम्प्यूटर चालू मिलते हैं। इस घटना से विद्यालय के शिक्षकों में भय व्याप्त है कि यह कौन सी अनहोनी घटना हो रही है । कहीं  कोई बडी घटना ना हो ।

तीन माह से हो रही है अनहोनी
विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि यह घटना गत तीन माह से हो रही है। हम स्कूल जाते हैं तो कपडे सही रहते हैं और आने के बाद जलने के निशान रहते है। पहले तो हम कपडे धुलने वाले पर आरोप लगाया, परंतु जब ये सिलसिला थमा नही और लगातार कपडों में जले के निशान मिलने लगा जैसे कोई इस कपडों में रासायनिक पदार्थ डाल रहा हो जिससे कपडे पूरी तरह जल रहे हैं।

इस बात की शिकायत स्कूल के प्राचार्य एसआर सिंह को दी, परंतु यह घटना नहीं रूकी तो इसकी शिकायत पुलिस अधिक्षक अनूपपुर से की है जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा फॉरेंसिक टीम भेज कर जांच करवाई की जा रही है। पर लगातार हो रही इस घटना से तीनो लोग बडी दहशत में है कही यह घटना सकूल के किसी व्यक्ति द्वारा तो नही की जा रही है।

इस घटना से ये तीनो लोग काफी भयभीत है। शिक्षिका गायात्री  ने बताया कि जो साडी हमने पहन रखी है उसमें भी जलने के निशान हैं।

मजेदार बात तो यह है कि इस विद्यालय में 40 लोगों का स्टाफ है परंतु ये घटना केवल तीन लोगों के साथ हो रही है और वो भी लगातार तीन महीने से। जिससे इनको किसी बडी अनहोनी की शंका से परेशान हैं। वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भेज कर इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इन्होंने कहा
इसकी जांच फारेंसिक टीम से कराई गई थी परंतु जांच में ऐसा कुछ नहीं निकला। ऐसा लगता है कि स्टाफ के किसी व्यक्ति द्वारा कोई रासायनिक पदार्थ का छिडकाव इनके कपडे में कर रहा है।
तिलक सिंह
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!