वो राजनीति नहीं जानता.....!

राकेश दुबे@प्रतिदिन। रतलाम से निर्वाचित निर्दलीय विधायक पारस  सखलेचा का निर्वाचन उच्च न्यायालय ने अवैध घोषित कर दिया है| उच्च न्यायलय की इस विषय को देखने की दृष्टि को पूर्ण सम्मान देते हुए निवेदन है रतलाम की जनता की आवाज़ “वो राजनीति नहीं जानता|” सच है पटवारी से लेकर कलेक्टर तक ऐसी  कोचिंग पढ़ाने वाला की फीस मिली तो ठीक नहीं मिली तो और ठीक|

तालाब की सफाई के लिए तालाब की पाल पर सोने वाला और ड्रग ट्रायल का विरोध करने वाला , राजनीति नहीं जानता क्योंकि राजनीति करने वाले हिम्मत वाले होते है विकास करने और जनभागीदारी से विकास करने और करवाने वाले नहीं|

देश के सामने ऐसे विधायकों और सांसदों की संख्या विलुप्त जाति के जीवों की तरह है| विकास के कार्य के लिए जान लगा  देनेवाले बचे ही कितने हैं| पारस  सखलेचा का निर्दलीय महापौर काल और विधायक काल रतलाम शहर के विकास का आइना है| लेकिन इससे ज्यादा पर्यावरण और अन्य विषयों किस समझ और दूरदर्शिता  पहले रतलाम ने कभी नहीं भोगी थी|

1980 के दशक में जिले में  रोजगार के आंकड़े इस जिले को पिछड़ों में शामिल करते थे| अब यहाँ के लोग कहाँ नहीं है और उनमें अधिसंख्य पारस सखलेचा के छात्र| झाली तालाब हो या रतलाम की सडकें सभी विधायक के जीवंत होने के प्रमाण हैं| लेकिन, इनसे क्या होता हैं ? तबादले करवा या रुकवा नहीं सकते, ठेके दिलवा नहीं सकते जैसे छोटे काम नहीं करा सकते तो बड़े काम की हिम्मत कहाँ से लाओगे| बहुत ज्यादा हुआ तो मानिक सरकार की तरह , कोई कभी याद कर लेगा| “दादा” राजनीति का ककहरा  “भ्रष्टाचार” से शुरू होता है| शायद तभी लोग ख रहे है “वो राजनीति नहीं जानता|


  • लेखक श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रख्यात स्तंभकार हैं। 
  • संपर्क  9425022703 
  • भोपाल समाचार से जुड़िए
    कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
    टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
    व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
    X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
    समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
    जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

    #buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
    Ok, Go it!