डीपीसी ने गुरूजी को मारा चांटा, कोरे कागज पर साइन कराए और कापियां जप्त कर लीं

गैरतगंज।राकेश गौर। विकासखंड गैरतगंज के अंतर्गत आने वाली शाप्रा शाला टेकापार टोला में शनिवार को वार्षिक परीक्षा के निरीक्षण के लिए पहुंचे डीपीसी को अकस्मात निरीक्षण के दौरान शाला में पदस्थ शिक्षक के साथ मारपीट, गालीगलौच सहित अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया।

डीपीसी की इस दबंगई से शिक्षक भयभीत है। उक्त घटनाक्रम की शिक्षक द्वारा थाना गैरतगंज में शिकायत दर्ज कराई गई है। रविवार की शाम को क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक इस घटनाक्रम को लेकर लामबंद हो गए।

प्रायमरी एवं मिडिल स्कूलों में इन दिनो वार्षिक परीक्षाए चल रही है। जिनका निरीक्षण करने के लिए जिला शिक्षा केन्द्र के डीपीसी सीबी तिवारी अपने कार्यालय सहयोगी अर्जुन सिसोदिया के साथ शनिवार को गैरतगंज ब्लाक के टेकापार टोला स्कूल पहुंचे थे।

वहां पदस्थ गुरूजी रमेष बाबू शर्मा का आरोप है कि डीपीसी ने निरीक्षण के दौरान उनसे अभद्रतापूर्ण व्यवहार किया तथा गाली गलौच करते हुए चाटा भी मारा। इस दौरान डीपीसी शाला की परीक्षा कापियां भी जप्त कर अपने साथ ले गए। गुरूजी का आरोप है कि उनके सहायक ने उनसे कोरे कागज पर सील एवं हस्ताक्षर भी करा लिए। भयभीत शिक्षक ने अपने साथियों को घटनाक्रम से अवगत कराया तथा रविवार को शिक्षक काग्रेंस एवं अध्यापक संघ के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने गैरतगंज थाना पहुंचकर डीपीसी के खिलाफ अभद्रता ,गालीगलौच एवं मारपीट की शिकायत दर्ज कराई।

थाने पहुचे शिक्षक काग्रेंस के राजकिशोर राजपूत, अध्यापक संघ के प्रदीप राय,संतोष मालवीय,अजय साहू,कमल रजक,राजेष शर्मा,संतोष राय,केशव तिवारी, विनेश साहू,धनवीर राय, तरवर सिंह ठाकुर, महेन्द्र वर्मा,शिवनारायण राय,नीलकमल कोष्ठी सुरेन्द्र सोनी,अशोक भार्गव,गिरीश चंदेल आदि ने उक्त घटना की निंदा करते हुए डीपीसी श्री तिवारी एवं उनके सहायक अर्जुन सिसोदिया के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने एवं इस दबंगई के चलते उन्हे पद से हटाने की मांग की।

उधर इस पूरे घटनाक्रम पर डीपीसी श्री तिवारी ने दूरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि ये पूरा मामला झूठा है।तथा उन्हे फसाने का प्रयास किया जा रहा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!