भोपाल। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सहायक ग्रेड 3 एवं एमपी पुलिस में सूबेदार की परीक्षाएं एक ही तारीख 28 मार्च को आयोजित की जा रहीं हैं। दोनों परीक्षाओं में अहर्ताएं एक ही हैं एवं एक ही तरह के उम्मीदवार भाग लेने वाले हैं। तारीख एक होने के कारण उम्मीदवार परेशान हैं, यहां अप्लाई करें या वहां।
भोपालसमाचार.कॉम को मिले एक आवेदन में कहा गया है कि यदि तारीख बदल जाती है तो दोनों परीक्षाओं में उम्मीदवारों की संख्या बढ़ जाएगी एवं दोनों विभागों को योग्य उम्मीदवार चयन करने में कहीं ज्यादा सहूलियत होगी। साथ ही उम्मीदवारों के पास भी दो अवसर उपलब्ध हो जाएंगे।
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट सहायक ग्रेड-3(जिलान्यायालय) मेन परीक्षा और व्यापम द्वारा ली जाने वाली पुलिस सहायक उपनिरिक्षक सुबेदार की परीक्षा एक ही दिनांक 28/04/2013 को है जिसमे अधिकतर हिंन्दी मुदेलेखन पंरीक्षा उत्तीर्ण उम्मीदवार ही बेठते हैं एक ही दिनांक को दो परीक्षा एक साथ होने से उम्मीदवार एक साथ दो परीक्षा मे उपस्थित नही हो सकेगे । जिससे भविष्य पर असर पढेगा ।
उम्मीदवारों ने समाधान आनलाइन के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि वो दोनों में से किसी एक परीक्षा की तारीख में परिवर्तन कराते हैं तो यह कई योग्य बेरोजगारों के हित में होगा।
देखते हैं इस मामले में मुख्यमंत्री का कार्यालय कितनी संजीदगी से निर्णय लेता है।