![]() |
Koushal Rai Bhopal |
भोपाल। महासभा की विगत दिनो हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिलिप सूर्यवंशी और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री व्हीके राय के अनुशंसा पर प्रदेशाध्यक्ष श्री आशुतोष मालवीय ने कौशल राय को उनके द्वारा कलार समाज में दिए जा रहे योगदान को देखकर महासभा का भोपाल जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है।
उनके जिलाध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अर्चना जायसवाल अध्यक्ष महिला कांगे्रस, अरविंद मालवीय, शांतिलाल पडियार, राजेन्द्र जायसवाल, भाजपा नेता राजो मालवीय, पार्षद पंकज चैकसे, ओमप्रकाष चैकसे, महासभा की सचिव श्रीमति विजयश्री शिवहरे, उपसचिव राजेष राय, प्रदेषाध्यक्ष आषुतोष मालवीय, रेणु मालवीय, विनोद चैकसे, डा सुनील राय, विषाल चैकसे, मांगीलाल राय सहित स्वजातिय बंधुओं व गणमान्य नागरिको ने बधाई दी।