आप प्रमोशन हेतु नाम भेजिए, नियम हम देख लेंगे: शिक्षा मंत्री ने डीईओ से कहा

भोपाल। शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिस ने जिलों के डीईओ से कहा है कि संविदा शिक्षकों के प्रमोशन के मामले में आप केवल नाम भेज दीजिए, नियम शासन स्तर पर देख लिए जाएंगे। सनद रहे कि जिलास्तर पर मौजूद अधिकारियों द्वारा बताया गया था कि संविदा शिक्षकों का प्रमोशन नहीं हो सकता है।

प्रमोशन के लेकर संविदा शिक्षकों में काफी भ्रांतियां बन रहीं थी। कई जिलों में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा संविदा शिक्षकों को गुमराह किए जाने की सूचना भी मिल रहीं थी। इस संदर्भ में रतलाम के संविदा शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल आज संविदा सह अध्यापक संघ के बेनर तले शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनिसे मिला।

प्रतिनिधि मंडल में अपनी परेशानी बताई। शिक्षा मंत्री ने उसी समय तीन जिलों के डीईओ से फोन पर बात की एवं आदेशित किया कि आप केवल संविदा शिक्षकों के नाम भेज दीजिए, नियमों की समीक्षा शासन स्तर पर कर ली जाएगी।

प्रतिनिधि मंडल में मनोहर प्रसाद दुबे, दिग्विजय सिंह चौहान, राकेश पाण्डेय , असीम शर्मा, एवं कई साथी मौजूद थे।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!