तुलाई के इंतजार में मरे किसान के घर पहुंचे विधायक, शिवराज पर बरसे

गैरतगंज।राकेश गौर। रायसेन जिले के गैरतगंज मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी में बनाए गए गेंहू खरीदी केन्द्र पर अव्यवस्थाओं का सामना कर सात दिन पहले मंडी परिसर में दम तोडने वाले किसान प्रेमचंद साहू के परिजनों की सुध क्षेत्रीय विधायक प्रभुराम चौधरी ने ली है।

रविवार को विधायक काग्रेंस के पदाधिकारियों के साथ ग्राम हिनोतिया खास पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होने विधायक निधि से पीडित परिजनों को 5 हजार की सहायता राशि भी दी। वही प्रशासन द्वारा किसान के परिजनो की अभी तक सुध नही लेने एवं उसकी उचित मदद नही करने पर उन्होने फटकार भी लगाई।

इस मौके पर सांची विधानसभा के काग्रेंस विधायक डा. प्रभुराम चैधरी ने प्रदेष के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने आप को किसान का बेटा कहते नही थकते है।पर क्या गैरतगंज मंडी में तुलाई के इंतजार में हुई किसान की मृत्यु के बाद सत्ता पक्ष से कोई भी नेता किसान के घर तक नही पहुचा क्या प्रदेष की बागडोर संभालने वाले मुख्यमंत्री किसान के बेटे कहलाने नायक है जो किसान के परिजनो को मदद के अलावा उन्हे सांत्वना देने तक नही पहुचे।

शायद ये किसान का कपूत बेटा है जो बस किसानों को लूटकर मीठी मीठी बाते करना ही जानता है। वही सात दिनों के अंतराल में कोई भी प्रशासनिक अधिकारियों के अभी तक किसान के परिजनों के पास नही पहुंचने पर विधायक ने मोबाईल पर ही जमकर फटकार भी लगाई। वही जल्द ही उक्त परिवार को हर संभव मदद करने की बात भी कही।

नही मिली सहायता तो करेगें आंदोलन
विधायक डा. प्रभुराम चैधरी ने कहा कि शासन एवं प्रषासन द्वारा उक्त किसान की मदद जल्द ही नही करता है तो उन्होने मंडी में ही आंदोलन करने की चेतावनी दी। उन्होने मंडी प्रषासन द्वारा की जा रही अनियमितताऐं एंव किसानों के साथ अन्याय करने के विरूद्ध संघर्ष का एलान भी किया। उन्होने शासन से मांग की कि मृतक किसान के परिजनों को तत्काल 10 लाख रू की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाए।

इस मौके पर उन्होने भाजपा सरकार को जमकर कोसा उन्होने कहा कि प्रदेष के मुखिया षिवराज सिंह चैहान अपने आप को किसानो का बेटा कहकर नही थकते। लेकिन क्या इस तरह के घटनाक्रम होने के बाद किसानो के बेटा की जगह किसानों के हत्यारें ज्यादा कहलाने लगे है।षिवराज सरकार में प्रषासन बेलगाम है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।तभी तो हिनोतियाखास के इस किसान को मिलने वाली राहत राषि के लिए अभी तक प्रशासन नही पहुंचा।

गैरतगंज मंडी प्रशासन द्वारा इतने बडे घटनाक्रम के बाद भी इसको दबाने की कोशिश की गई लेकिन मृत किसान की मौत को अब दबने नही देगें। उसके इस बलिदान में मृतक को उसका हक एवं दोषी मंडी प्रषासन को सजा दिलाने की बात कही। वही इस मामले में शनिवार को जिला किसान काग्रेंस के अध्यक्ष सुरेन्द्र रघुवंषी का एक प्रतिनिधी मंडल भी हिनोतियाखास पहुंचा। एवं इस घटनाक्रम में प्रदेष के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को रखेगा। उन्होने मदद मिलने तक लगातार संघर्ष का ऐलान भी किया।

श्री रघुवंषी ने दोषी मंडी सचिव एनके जैन के विरूद्ध कार्रवाई की मांग भी शासन से की थी।उन्होने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल से जुडे हुए कुछ नेता मंडी सचिव के अनैतिक कार्यो को सरंक्षण देकर उसे बचाने का प्रयास कर रहे है।उन्होने इसकी कडे शब्दो में निंदा करते हुए कहा कि जहां एक तरफ प्रदेष के मुख्यमंत्री अपने आप को किसान का मसीहा कहते नही थकते तो दूसरी तरफ उन्ही के पार्टी के लोग एक गलत व्यक्ति को बचाने का प्रयास कर रहे है। इस अवसर पर काग्रेस प्रवक्ता मजहर कबीर,जिला महामंत्री राजू महेष्वरी,ब्लाक काग्रेंस अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल, फीरोज सिददीकी ,लालजी ठाकुर, अरवन्दि सिंघई, भूपसिंह पटेल,खेमचंद चैरसिया,मोहन महेष्वरी,साबिर मंसूरी,मोहन जाटव,बाबू लाल गुर्जर,राजेष ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!