भोपाल। भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस की परिवर्तन यात्राएं शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रही। सीधी जिले में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने स्थानीय विधायक केदार नाथ शुक्ला पर आदिवासियों की 200 एकड़ जमीन कब्जाने का आरोप लगाया।
उन्होंने जनसमुदाय को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस की सरकार आने पर आदिवासियों की कब्जे में की गई उनकी भूमि लौटाई जाएगी और सीधी विधायक को जेल भेजा जाएगा। परिवर्तन यात्रा के दूसरे दिन भूरिया और नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीधी जिले के सिहावल विधानसभा के जमुआर, सीधी विधानसभा क्षेत्र के हड़बड़ो एवं चुरहट विधानसभा के खड्डी में संयुक्त रूप से आमसभाओं को सम्बोधित किया। भूरिया ने क्षेत्रीय विधायक केदारनाथ शुक्ला पर गलत तरीके से अपार सम्पत्ति इकट्ठा करने का आरोप लगाया है।
भूरिया ने कहा कि सीधी विधायक ने हड़बड़ो के आसपास लगभग 200 एकड़ आदिवासियों की जमीनें हड़प ली हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर न केवल आदिवासियों की जमीनें वापस दिलायी जाएगी वरन कानूनी कार्रवाई कर सीधी विधायक को जेल भेजा जाएगा।