मध्यप्रदेश की विकासदर पर बोले दिग्विजय: हमने लगाए पेड़, फल शिवराज को मिले

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व मध्य प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य की विकास दर को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे दावों पर कहा है कि पेड़ कोई और लगाता है और फल कोई और खाता है.

राज्य के प्रवास के दौरान इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस की सत्ता के दौरान शुरू की गई योजनाएं आज भी चल रही हैं. सत्तारुढ़ दल यह बताए कि उसने इन योजनाओं में क्या बदलाव किया? साथ ही कौन सी नई योजना शुरू की है? आज जो विकास दर है, वह कांग्रेस के शासनकाल में शुरू की गई योजनाओं का नतीजा है. कहते भी हैं कि पेड़ कोई लगता है और फल कोई और खाता है.

इससे पहले शाजापुर में दिग्विजय सिंह ने राज्य में बिजली खरीदी में बड़े पैमाने में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया. उनका कहना था कि आम गरीब आदमी से मनमाने तौर पर बिजली बिलों की वसूली की जा रही है. जिस व्यक्ति के घर तक बिजली का तार ही नहीं पहुंचा है, उसे हजारों रुपये के बिल भेजे जा रहे हैं. सरकार को बताना चाहिए कि वह किस दर से दूसरे राज्यों से बिजली खरीद रही है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!