भोपाल। हबीबगंज पुलिस द्वारा प्राची ब्यूटी पार्लर पर सोमवार दोपहर छापा मारकर गिरफ्तार की गई तीनों युवतियों को जेल भेज दिया गया है। इनमें ब्यूटीपार्लर की संचालिका भी शामिल हैं। पुलिस को उनके एक दर्जन ऐसे ग्राहकों का पता चला है, जो प्राय: उनके पास आते थे।
पुलिस के मुताबिक आशमा, वंशिका और कोमल को प्राय: ग्राहक अपने साथ ले जाना ही पसंद करते थे। अधिकांश ग्राहक युवतियों को अपने साथ कार से शहर के बाहर सुनसान इलाकों में ले जाते थे। इसकी वजह से पार्लर में ग्राहकों को पुलिस का डर होना बताया गया है।
मौके पर पुलिस को तीन कैबिन भी मिली थीं, लेकिन पूछताछ में पता चला है कि इन केबिन का उपयोग कभी-कभार ही ग्राहकों द्वारा किया जाता था। पुलिस को उनके पास से एक डायरी मिली है, जिसमें करीब 40 लोगों के नाम और मोबाइल नंबर मिले हैं। इनमें से करीब एक दर्जन लोगों के बारे में ब्यूटी पार्लर की संचालिका ईदगाह हिल्स निवासी आशमा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वे उनके नियमित ग्राहक हैं।
पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें भी बुलाने की तैयारी में है। इनमें से अधिकांश नाम और नबंर व्यापारियों के बताए जाते हैं। पुलिस को उनकी डायरी में 14 लड़कियों के नाम और फोन नंबर भी मिले हैं। पुलिस का मानना है कि इनकी सेवाएं ब्यूटी पार्लर की संचालिका द्वारा देह व्यापार के लिए ली जाती होगी। इनमें से कई नबंर प्रदेश के बाहर की लड़कियों के बताए जा रहे हैं।