धार। धार जिले मे संविदा शिक्षक वर्ग-3 का सहायक अध्यापक संवर्ग मे अठारह माह से संविलियन नही हुआ है, इसके कारण कई संविदा शिक्षक जनपद पंचायत कार्यालय एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय धार के चक्कर लगा रहे है, किन्तु आज तक धार जिले के तेरह जनपद पंचायत कार्यालयो से वर्ष 2008-09 मे नियुक्त संविदा शिक्षकों का सहायक अध्यापक संवर्ग मे अठारह माह से संविलियन नही किया गया है।
संविदा शिक्षक अल्प वेतन के कारण आर्थिक तंगी व मानसिक रुप से परेशान है, संविदा शिक्षकों के अध्यापक संवर्ग मे संविलियन के संबंध मे तृतीय श्रेणी कर्मचारी संगठन द्वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार एवं अध्यापक संयुक्त मोर्चा संगठन द्वारा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अधिकारी धार को ज्ञापन दिया जा चुका है, संविदा शिक्षकों द्वारा कलेक्टर महोदय के समक्ष भी जनसुनवाई व खण्डस्तरीय अंत्योदय मेलो मे गुहार लगा चुके है, इस बाबत् कलेक्टर महोदय द्वारा मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अधिकारी धार को निर्देशित किया गया था, किन्तु अधिकारियों द्वारा आज तक कार्यवाही सुनिश्चित नही की गई है।
मप्र के कई जिलो मे जहाँ पर यह कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। वही धार जिला एकमात्र ऐसा जिला है, जहाँ अठारह माह से यह प्रक्रिया लंबित पडी़ है, धार जिले के संविदा शिक्षकों का मत है कि उनकी समस्या का शीघ्र ही निराकरण किया जाये अन्यथा वे मुख्यमंत्रीजी से इस बाबत् निराकरण के लिए आग्रह करेगे व धार जिले को विभाजित कर नया जिला बनाने की माँग रखेगे जिसके फलस्वरुप समय सीमा मे कार्य पूर्ण किये जा सके।