भोपाल। जर्मनी की प्रख्यात सिक्यूरिटी सर्विस Compaq Security के नाम पर अपना नामकरण कर राजधानी में सक्रिय Compaq Security services के आफिस पर आज छापामार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान 50 लाख की टैक्स चोरी का अनुमान लगाया गया है।
कस्टम, सेंट्रल एक्साइज एंड सर्विस टैक्स भोपाल की प्रिवेंटिव टीम ने बैरागढ़ की काम्पेक सिक्यूरिटी सर्विसेज पर छापामार कार्रवाई। गुरुवार को दोपहर बाद की गई यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस फर्म ने सर्विस टैक्स का रजिस्ट्रेशन तो करा रखा था, लेकिन टैक्स कम भर रही थी।
इस सूचना पर फर्म पर छापा मारा गया। प्रारंभिक जांच में करीब 50 लाख रुपए की कर चोरी का अनुमान लगाया गया है। यह कार्रवाई भोपाल आयुक्त डीके वर्मा व उपायुक्त अरविंद सरन के निर्देशन में हुई है।