सीहोर।
गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला इकाई द्वारा जिला शिक्षा
अधिकारी कार्यालय का घेराव किया गया। भारी नारेबाजी के बीच किए गए इस
प्रदर्शन को संभालने के लिए पुलिस की मदद भी लेनी पड़ी बाद में जिला शिक्षा
अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा से हुई बातचीत में समस्या के समाधान के रास्ते
भी खोजे गए।
गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के निखिल कुईया, अमित राठौर, पिंटू प्रजापति, लोकेश राजपूत, दीपक श्रीवास्तव, अंकित राठौर आदि कई कार्यकर्ताओं ने अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया।
सीहोर के गौरव कांन्वेट स्कूल की मान्यता समाप्त
करने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन किया गया था, इस स्कूल में कक्षा दसवीं
के पन्द्रह छात्र है जिनमें से केवल पांच के पास ही परीक्षा प्रवेश पत्र आए
शेष दस के पास प्रवेश पत्र नहीं आए स्कूल प्रंबधन द्वारा ऐन समय पर हाथ
खड़े कर दिए गए पर प्रशासन द्वारा अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की
गई।
विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में एसडीएम को ज्ञापन देकर मांग की थी
कार्रवाई के अ ााव में आंदोलन की चेतावनी दी गई थी इसी तारत य में आज जिला
शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के साथ नारेबाजी करते हुए घेराव
किया जाकर कार्यालय में घुसने की कोशिश की गई जिस पर पुलिस द्वारा
कार्यकर्ताओं को रोका गया। बाद में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा चर्चा की गई
जिसमें उन्होंने कहा कि स्कूल की फीस की रसीद मुझे लाकर दिखा दे मै उसी
समय मान्यता समाप्त करने के आदेश जारी कर दूंगा।