सीहोर। शनिवार की रात एक पंचायत सचिव ने अपने एक साथी शूटर के साथ मिलकर एक कांग्रेस नेता को गोली मार दी। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फेल गई। सूचना मिलते ही गंभीर घायल कांग्रेस नेता के हाल जानने कलेक्टर भी अस्पताल पहुंचे। मामला दर्ज लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शनिवार की रात इछावर के ग्र्राम आमला नवाबाद निवासी 54 वर्षीय कांग्रेस नेता दिलीप सिंह चन्द्रवंशी जब इछावर और अपने गांव के बीच पहुंचे तो पंचायत सचिव द्वारा देशी कट्टे से फायर करते हुए हमला कर दिया।
अचानक हुए हमले से दिलीप सिंह ने अपने आप को जैसे तैसे बचाने की कोशिश की पर गोली उनकी जांध में जा लगी, रात होने के बाद भी कांग्रेस नेता श्री चन्द्रवंशी ने हमलावर को पहचान लिया पर उसके साथ अन्य व्यक्ति जिसके पास भी देशी कट्टा था उसे नहीं पहचान पाया गोली चलाने के बाद आरोपी उन्हें घायल अवस्था में वहीं छोड़कर भाग गए जिसके बाद लोगों की मदद से उन्हें पहले इछावर अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।
इछावर थाना प्रभारी निरजंन शर्मा ने बताया कि आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर लिया गया है। श्री चन्द्रवंशी अभी मंडी संचालक का चुनाव जीते है इससे पहले वे सरपंच, जनपद सदस्य भी रहे चुके है। बीस लाख के हेरफेर की शिकायत की थी
बीस लाख के हेराफेरी की शिकायत की थी इसलिए मार दी गोली
सीहोर। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गंभीर रुप से घायल कांग्रेस नेता दिलीप सिंह चन्द्रवंशी द्वारा पंचायत सचिव घीसीलाल के खिलाफ बीस लाख रुपए की हेराफेरी की शिकायत की थी, जिसकी जांच की मांग श्री चन्द्रवंशी द्वारा लगातार की जा रही थी इस तरह की शिकायत को पंचायत सचिव पचा नहीं पा रहे थे इसी कारण आज रात उनके एक सहयोगी के साथ मिलकर उन्होंने देशी कट्टे से फायर कर दिया पुलिस उनके सहयोगी को तलाश रही है।
गोली बाहर निकाली कांग्रेस नेता पहुंचें अस्पताल
सीहोर। इछावर अस्पताल से जिला अस्पताल लाए गए कांग्रेस नेता दिलीप सिंह चन्द्रवंशी की जांध से गोली डॉक्टरों द्वारा बाहर निकाल दी गई, गोली निकालने के बाद यहां पर उनकी जांध का एक्सरे भी कराया गया ताकि पैर की वास्तविक पोजीशन का पता चल सके। उधर घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल भी पहुंच गए कांग्रेस नेता पवन राठौर सहित पूर्व पार्षद राजू पहलवान भी जिला अस्पताल में मदद के लिए पहुंच गए है।