भोपाल। कुंवर अर्जुन सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि को मानव सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए उनके गृहग्राम चुरहट के सर्रा जिला सीधी में एक बृहद स्वास्थ्य शिविर में 54 चिकित्सकों ने पंद्रह हजार से अधिक लोगों का इलाज किया। मानव सेवा समिति चुरहट द्वारा आयोजित इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री अभिमन्यु सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्री कमलेशवर द्विवेदी ने की पूर्व मंत्री श्री इंद्रजीत पटेल, टीटीटीआई के पूर्व अध्यक्ष डा. महेन्द्र सिंह चौहान एवं श्री कमलेशवर पटेल उपस्थित थे।
नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अपनी राजनीति में दाउ अर्जुन सिंह मानव सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखते थे। इसलिए उनकी पुण्यतिथि पर यह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जो उनके प्रति सच्ची श्रृद्धांजलि है। क्योंकि मानव के लिए स्वस्थ रहना महत्वपूर्ण है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ विचार आते है इस स्वास्थ्य शिविर के जरिए हमारा यह प्रयास है कि जो गरीब, असहाय व्यक्ति है, जिनका समुचित उपचार अभाव के कारण नही हो पाता है उनका समुचित उपचार हो सकें। उन्होंने कहा कि सर्वहारा वर्ग गरीबों के लिए उन्होंने जो भी संकल्प लिया, सपना देखा और निर्णय लिए हमें अब उन्हें पूरा करने का बीड़ा उठाना है।
राष्ट्रनायक कुंवर अर्जुन सिंह जी के द्वितीय पुण्य तिथि आज मानव सेवा दिवस के रूप सर्रा में मनाई गई इस अवसर पर मानव सेवा समिति चुरहट द्वारा सर्रा में बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दादा भाई अभिमन्यु सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी की अध्यक्षता व पूर्व मंत्री इद्रजीत कुमार, डां. महेन्द्र सिंह चैहान, कमलेश्वर पटेल, आनंद सिंह चैहान, भारत सिंह की विशिष्ट अतिथ्य में हुआ।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने कहा कि दाउ साहब की मानव सेवा की सोच को हम सबको मिलकर पूरा करना है इसीलिए इस स्वास्थ्य शिविर का आयोेजन किया गया है। टीटीटीआई भोपाल के पूर्व अध्यक्ष डां. महेन्द्र सिंह चैहान ने दाउ साहब के साथ बिताये गये पलो को साझा करते हुये कहा कि सुबह से आंख में नमी सी है दाउ साहब की कमी सी है। उन्होनें दाउ साहब के सानिध्य के दौरान कुछ संस्मरणों को सुनाया।
उन्होंने कहा कि दाउ साहब जब अपना चश्मा ऊपर करते थें तब गरीबों का काम पलक झपकते ही हो जाता था। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुशरंभ राष्ट्रनायक कुंवर अर्जुन सिंह की प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष आनंद सिंह चैहान एवं संचालन सुनील शुक्ला ने किया।
54 डाक्टरों ने किया 13752 मरीजों का इलाज
राष्ट्रनायक कुंवर अर्जुन सिंह को द्वितीय पुण्य तिथि पर आयोजित बृहद स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ दादा भाई अभिमन्यु सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान दिल्ली,भोपाल,जबलपुर, दमोह, सीधी, चुरहट, रामपुर नैकिन से आये डाक्टर डां. एस.के. माहेशवरी बिड़ला सतना, कदारी ईसुव, एलवर्ट एकंद, त्रिवेदी, गीतांजली, अमित जैन, अशीष खरे, सौरभ अग्रवाल, नरेन्द्र श्रीधर, वीके तिवारी, विकास गोयल, पुनीत तिवारी, एनएस कुकरेले, आभा मेहरा, डीके तिवारी, आर.पी. जैसवाल, राजेश जैन, राजीव गुप्ता, प्रशांत सिंह, राहुल, आदित्य तिवारी, प्रभावती तिवारी, बृजेश सिंह, सौरभ सिंह, एनपी पाठक, आरएम त्रिपाठी, एसबी सिंह, आरबी सिंह, उदय सिंह, जीपी आर्या, एसबी खरे, आनंद सिंह, केपी गुप्ता, आईजी गुप्ता, दीपारानी इसरानी, राजेश सिंह एके द्विवेदी, सुनील राय, विशाल मिश्रा, आलोक तिवारी, प्रदीप शुक्ला, श्रीमती बीनू सिंह आदि करीब 54 डाक्टरों ने नेत्र, शिशु, न्यूरोलाजिस्ट, क्रिटिकल केयर, स्त्री रोग, मेडिसीन, टी.बी., अस्ती, दंत, बाल्य, नाक,कान,गला, न्यूरो, कैन्सर, फिजीशियन, किडनी, ह्दय, आदि रोगों के करीब 13752 मरीजो का उपचार किया गया।
डांक्टरों का सम्मान
मानव सेवा दिवस के रूप में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में अपनी सेवाऐं देने आये देश, प्रदेश से आये वरिष्ठ डांक्टरों का नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया द्वारा सम्मान एवं स्वागत किया गया। इस अवसर पर डां. संजय माहेशवरी प्रबंधक बिड़ला हास्पिटल सतना ने कहा कि तीस वर्ष पूर्व दाउ साहब के सम्पर्क में आया था। दाउ साहब ने अपने राजनीतिक सफर में जो कार्य कर दिये है आज हो पाना संभव नही दिखता है। हालांकि दाउ साहब के परिवार ने विंध्य की धरा सहित पूरे प्रदेश को बहुत कुछ दिया है। उनके परिवार की यह मानव सेवा की ललक जीता जगता उदाहरण है कि आज यहां दाउ साहब की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर बृहद स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मानव सेवा करने का हम सभी डांक्टरो को पुण्य करने का अवसर मिला है।
भजन संध्या
स्वास्थ्य शिविर के बाद शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें टिपाण्या बंधु ने भजन गायन के द्वारा उपस्थित जन समुदाय को भाव-विभोर कर दिया।
कुंवर अर्जुन सिंह जी के द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर मानव सेवा समिति द्वारा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुवह 9 बजें से ही हजारों की संख्या में तांता लगा रहा और दोपहर 12 बजे तक पूरा स्थल विशाल जन समूह से भर गया।
मरीजों, बच्चों और नेत्रहीनों को फल वितरित
कुंवर अर्जुन सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर भोपाल में जे.पी. हास्पिटल, मैदामील स्थित मातृ छाया, नेत्रहीनो तथा हमीदिया रोड स्थित गुरूद्वारा में फल एवं प्रसाद वितरण किया।
जीवन पर्यन्त सर्वहारा वर्ग के सर्वामीण विकास के लिए समर्पित कुंवर अर्जुन सिंह की पुण्य तिथि गरीबों और सर्वहारा वर्ग के बीच मनाई गई। मरीजों, बेसहारा बच्चों और नेत्रहीनों को फल वितरण के साथ हमीदिया रोड स्थित गुरूद्वारा में अरदास कर श्रृद्धांजलि अर्पित कर प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर शेर सिंह, रफीक खान, चांद भाई, साजिद भाई, गीता सैनी, नूर खान, सुरेश चैहान, सोनू सैनी, कमलेश गौर, बाबू भाई, जुबेर भाई, भगवान सिंह, जगदीश सैनी, महिपाल सिंह, मंगल सिंह, कल्याण सिंह, कमरूद्दीन, आदि लोगों ने श्रृद्धांजलि अर्पित की।