भोपाल। मध्यप्रदेश में अध्यापकों के आंदोलन का विरोध कर रहे संविदा शिक्षक नेता मनोहर दुबे ने आज जेपी अस्पताल में संयुक्त मोर्चा के प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार से चर्चा की एवं कहा कि मैं आपके साथ हूं।
24 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठे मुरलीधर पाटीदार इन दिनों जेपी अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपना अनशन जारी रखा हुआ है। डॉक्टरों ने आज फिर उनका चैकअप किया एवं स्पष्ट कहा कि भोजन लेना अनिवार्य हो गया है, परंतु पाटीदार ने पानी के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं किया।
इधर आंदोलन का विरोध कर रहे कर्मचारी नेता मनोहर दुबे आज जेपी अस्पताल पहुंचे एवं प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार से मुलाकात की। श्री पाटीदार ने भोपालसमाचार.कॉम को बताया कि श्री दुबे ने आंदोलन को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की पेशकश भी की एवं कहा कि मैं आंदोलन के साथ हूं।
सनद रहे कि आंदोलन की शुरूआत में दुबे के साथ खड़े दिखाई दे रहे संविदा शिक्षकों एवं अध्यापकों ने भी अब आंदोलन को समर्थन देना शुरू कर दिया है एवं धीरे धीरे श्री दुबे अकेले पड़ते जा रहे हैं।
श्री दुबे पर आरोप है कि उन्होंने ही शिवराज सिंह चौहान के अधिकारियों को भ्रमित करने वाली जानकारी दी और उनके गलत फीडबैक के कारण ही सरकार ने इस मामले में गंभीरता से विचार नहीं किया। इस आरोप के चलते श्री दुबे को कई स्थानों पर विरोध का भी सामना करना पड़ा।