भोपाल। सत्याग्रह फिल्म की शूटिंग के दौरान राष्ट्र ध्वज का अपमान करने के आरोपों पर निर्माता व निर्देशक प्रकाश झा ने रविवार को सफाई दी। उन्होंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के वक्त इस तरह की कोई घटना नहीं हुई। झा ने कहा कि कोई गैर जिम्मेदार व्यक्ति भी ऐसा नहीं करेगा। मारपीट के आरोपों पर उनका कहना है कि किसी की जाति पूछकर तो नहीं मारूंगा।
गौरतलब है कि इमामबाड़ा निवासी आर्टिस्ट आनंद बोयत ने शनिवार को अजाक थाने में शिकायत कर झा पर राष्ट्रध्वज के अपमान और मारपीट का आरोप लगाया था। पत्रकार वार्ता में झा ने कहा कि आनंद ने यूनिट के साथ दो दिन काम किया था। वह जिस समय की घटना बता रहा है, उस वक्त सेट पर 1500 लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने ऐसी शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि उसे किसी और बात से तकलीफ हुई होगी, मुझे इस बारे कुछ भी पता नहीं है।
शूटिंग के दौरान इतना समय नहीं होता कि किसी से कुछ पूछा जाए। इस मामले में पुलिस ने भी अपनी जांच शुरू कर दी है। इधर, समाजवादी पार्टी ने झा पर राष्ट्र ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए रविवार को पीरगेट पर उनका पुतला जलाया।