जुआअड्डा पकड़ा: शिक्षक, पंचायत सचिव और कई सफेदपोश गिरफ्तार

अनूपपुर। (राजेश शुक्ला)। एक शिक्षक एवं पंचायत सचिव की पार्टनशिपिंग में चल रहा जुआअड्डा पकड़ा गया है। पुलिस ने यहां जुआ खेल रहे कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया है परंतु पॉलिटिकल प्रेशर के चलते उनके नाम अभी तक उजागर नहीं किए गए हैं।

जिले के कोतमा थाना अंर्तगत ग्राम पैरीचुआ के जंगलों में कई महीनों से लगातार एक बडा जुआ रैकेट चलने की सूचना पुलिस को मिल रही थी, किंतु इन जुआरियों को दंबग और कुछ सफेदपोश नेताओं का वरदहस्त प्राप्त होने के कारण पुलिस हाथ डालने से कतरा रही थी, जिस कारण से पैरी चुआ के जंगलों में रोज लाखों रूपये का जुआं निरंतर चल रहा था।


मुखबिर की सहायता से सोमवार को कोतमा एसडीओपी गौतम सोलंकी को जंगल में जुआ फड़ चलने की जानकारी मिली जिसपर श्री सोलंकी ने अपनी टीम के साथ जंगल में घेराबंदी कर इस जुए के फड़ को रंगे हाथों दबोचा।

जिसमें ग्रामपंचायत खोडरी नं. 1 के सचिव तुलसी त्रिपाठी, देवगवां के शासकीय शिक्षक दीनदयाल यादव, कमलेश गुप्ता कोतमा, मो.साकिर एवं मो.सूफियान लहसुई को पकड़ा गया वहीं बाकी लोग रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इनके पास से 45 हजार रूपये नगद, 10 मोटरसाईकिल एवं तीन मोबाईल जप्त किये गये।

जुआ अड्डा के बाहर खड़े सफेदपोशों के वाहन

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस जुआ फड में लाखों का जुआ चल रहा था परंतु पुलिस ने मात्र 45 हजार रूपये दिखा रही है तो दूसरी ओर सफेदपोश नेताओं का पुलिस पर दबाव आने लगा है कि अन्य आरोपियों के नाम उजागर न किया जाये।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!