भोपाल। मध्यप्रदेश में ओला पीड़ित किसान उग्र होते जा रहे हैं। इधर सिवनीमालवा में बीते दिनों स्थानीय विधायक व वनमंत्री सरताज सिंह के पुतले की अर्थी निकाली गई तो उधर पिपलधार में किसानों ने चक्काजाम कर विधायक का पुतला जलाया।
विदिशा जिले के शमशाबाद के पिपलधार में ओलापीड़ित किसानों ने चक्काजाम कर विधायक का पुतला फूंका। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की। किसानों का कहना है कि ओले और बारिश से खराब हुई फसल का जल्द मुआवजा दिया जाए नहीं तो किसान उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। वहीं स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने विधायक पर संवेदनहीनता का आरोप लगाया।