पीसीसी पहुंचे फ्रांस के राजदूत

भोपाल। इन दिनों भोपाल के प्रवास पर आये भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रंकोइस रिचिइयर और मुंबई स्थित कान्सुलेट जनरल जीन रैफिल पेट्रोगनेट ने आज सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन पहुंचकर पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की।

पीसीसी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने दोनों अतिथियों का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से स्वागत किया और उन्हें म.प्र. में कांग्रेस की सांगठनिक संरचना, गतिविधियों एवं 2013 के विधान सभा चुनाव में पार्टी की चुनावी संभावनाओं आदि से अवगत कराया।

इस मुलाकात के दौरान फ्रांस सरकार के दोनों उच्च अधिकारियों ने कांग्रेस पदाधिकारियों से   मप्र में विकास के क्षेत्रों की उन आधारभूत संभावनाओं के बारे में जानकारी भी प्राप्त की, जिनमें फ्रांस सरकार सहयोग कर सकती है। फ्रांस के राजदूत ने मप्र में ऊर्जा के संसाधनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश में उपलब्ध विपुल संभावनाओं में अपनी रूचि दिखाई। आपने राज्य के आदिवासी क्षेत्रों, उनकी संस्कृति और विकास के संबंध में भी कांगे्रस पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।

इस मुलाकात के समय हुए संवाद में पीसीसी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी प्रमोद गुगालिया और पार्थसारथी दुबे ने हिस्सा लिया। अतिथि अधिकारियों ने संवाद के दौरान बताया कि फ्रांस सरकार म.प्र. के छह शहरों के विकास की विभिन्न परियोजनाओं में भागीदारी कर रही है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!