मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले के सोंडवा में गुरूवार को भगोरिया मेला लगा। भगोरिया मेला देखने दूर दराज से ग्रामीण व पर्यटक बडी संख्या मे आते है। आदिवासी लोक संस्कृति के अनुठे संगम को देख कर पर्यटक मंत्रमुग्ध हो जाते है।
आदिवासी बालाएं रंग बिरंगे परिधान पहन कर चादी के आभुषणों मे बहुत आकर्षक दिखाई देती है। उनकी इसी खुबसुरती और संस्कृति को अपने कैमरों मे कैद करने यहा बड़ी संख्या में बाहर से सैलानी आते है। मेले में शकरकन्द, बर्फ के लडडॅ, शरबत खूब बिके मेले झूले का खूब आनंद लेते है। मेले मे ग्राम पंचायत पेयजल विश्राम की व्यवस्था करती है।