विजयपुर विधायक के घर में ढाई लाख की चोरी

विजयपुर, श्योपुर। विजयपुर के कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत के घर में चोरों ने धावा बोल दिया। मंगलवार की रात अज्ञात चोर घर में दाखिल हुए और ढाई लाख रूपये का माल-मशरूका समेटकर ले गए। वारदात के समय विधायक रावत भोपाल में थे।

वे इन दिनों विधानसभा के बजट सत्र में शामिल हो रहे हैं। विधायक के घर हुई चोरी की इस वारदात को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। यही कारण है कि सुबही मौके पर एसपी महेन्द्र सिकरवार, एएसपी संजय सिंह सहित पुलिस के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

विधायक रामनिवास रावत का पैतृक घर विजयपुर थाना क्षेत्र के सुनवई गांव में है। बताया जाता है कि विधायक के इस घर में उनके छोटे भाई विक्रम सिंह रावत का परिवार निवास करता है। मंगलवार की शाम 8 बजे विक्रम सिंह का परिवार गांव में ही रिश्तेदारों के यहां गया हुआ था। तभी मौका पाकर चोर घर में दाखिल हो गए। चोरों ने एक कमरे में रखे बक्शे का ताला तोड़ दिया और उसमें रखे  जेवरात समेट लिए।

चोरों ने जो जेवरात उड़ाए हैं, उनमें सोने का सीतारानी हार, दो अंगूठी, जंजीर, झुमकी सेट शामिल है। इस वारदातको अंजाम देने के चोर भाग निकले। उधर रात 9 बजे विक्रम सिंह का परिवार घर पहुंच गया। परिजनों ने कमरे का दरवाजा खुला और बक्शे में गायब माल-मशरूका देखा तो पैरों तले जमीन खिसक गई। चोरी की इस वारदात की सूचना सबसे पहले विक्रम सिंह ने विधायक रामनिवास रावत को दी। विधायक ने अपने घर में हुई चोरी की वारदात से तुरंत पुलिस को अवगत कराया। चूंकि चोरी का मामला विधायक से जुड़ा था। इसलिए पुलिस ने इस वारदात को गंभीरता से लिया।

खुद एसपी महेन्द्र सिंह सिकरवार सहित एएसपी संजय सिंह, एसडीओपी केके दीक्षित, टीआई प्रवीण अष्ठाना बुधवार तड़के ही दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस के  यह सभी अधिकारी दिनभर मौके पर जांच पड़ताल करते रहे। पुलिस ने वारदात का सुराग लगाने के लिए डॉग स्क्वाड की भी मदद ली है। फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

सोने की चूडिय़ां, नगदी और बंदूक छोड़ गए चोर

विधायक के मकान में स्थित जिस कमरे से चोरों ने ढाई लाख रूपये का माल उड़ाया है, उसमें एक 12 बोर की बंदूक, छह सोने की चूडिय़ां और 15 हजार रूपये नगद भी रखे हुए थे। पुलिस ने बताया कि इन सभी चीजों पर चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया। यह पूरा सामान एक प्लास्टिक के डिब्बे में पैक था। जबकि बंदूक सामने ही दीवार पर टंगी थी।

वारदात से पहले की थी रैकी

विधायक के घर पर धावा बोलने से पहले चोरों द्वारा रैकी करने की संभावना है। पुलिस का मानना है कि चोर लोकल के हो सकते हैं और वो विधायक के घर की बराबर लोकेशन रख रहे थे। जब परिजन इधर-उधर हुए तो चोरों ने वारदात को काफी जल्दबाजी में अंजाम दे दिया। परिजनों ने भी पुलिस को बताया कि कुछ संदिग्ध लोग घर पर नजर रख रहे थे।


इनका कहना है...जांच-पड़ताल कर रहे हैं...
विधायक के घर में ढाई लाख रूपये की चोरी हुई है। हमने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हां, कुछ जेवरात, नगदी और बंदूक चोर मौके पर छोड़ गए हैं, जिससे ऐसा लगता है कि चोर जल्दबाजी में आए थे। उम्मीद है, जल्द ही वारदात टे्रस कर ली जाएगी।
संजय सिंह
एएसपी, श्योपुर

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!