कांग्रेस विधि विभाग के सम्मेलन 16 व 17 मार्च को भोपाल, ग्वालियर और इन्दौर में

भोपाल। हाल ही में वरिष्ठ एडवोकेट विजय चौधरी की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस के पुनर्गठित विधि एवं मानव अधिकार विभाग के महामंत्री और मीडिया प्रभारी महेश साहू, एडवोकेट और खालिद हफीज ने बताया है कि 16 मार्च से विभाग के संभागीय सम्मेलनों का सिलसिला आरंभ हो रहा है।

प्रथम चरण में 16 और 17 मार्च को ग्वालियर, भोपाल और इंदौर संभाग के संभागीय सम्मेलन होंगे। इन बैठकों में कांगे्रस के विधि एवं मानव अधिकार विभाग के इन संभागों के जिलों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भाग लेंगे।

कांग्रेस के विधि विभाग के मीडिया विभाग ने जानकारी दी है कि 16 मार्च को ग्वालियर संभाग का सम्मेलन, ग्वालियर के जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित है, जबकि भोपाल संभाग का सम्मेलन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय इंदिरा भवन में 17 मार्च को सुबह 10 से   अपरान्ह 2 बजे तक होगा तथा इंदौर संभाग का सम्मेलन इंदौर के प्रेस क्लब में 17 मार्च को शाम 4 से 5 से 7 बजे तक आयोजित है।

इन सम्मेलनों में मुख्य अतिथि के बतौर अभा कांग्रेस के विधि एवं मानव अधिकार विभाग के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. मित्तल उपस्थित रहेंगे। भोपाल और इंदौर के संभागीय सम्मेलन में प्रदेषाध्यक्ष एवं सांसद कांतिलाल भूरिया और भोपाल के सम्मेलन में नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह भी शामिल होंगे। इन संभागीय सम्मेलनों की अध्यक्षता विधि विभाग के अध्यक्ष विजय चौधरी, एडवोकेट करेंगे। संभागीय सम्मेलनों में कांग्रेस के मिशन-2013 को सफल बनाने में अधिवक्ताओं की भूमिका पर विचार किया जाकर विधि विभाग स्तर की सुनिश्चित कार्ययोजना तैयार की जाएगी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!