भोपाल। अप्रैल माह से भोपाल एक्सप्रेस के यात्रियों को डिस्पोजेबल बेडरोल मिलेंगे। इसके लिए अलग से करीब 50 से 70 रुपए तक चुकाने होंगे। सूत्रों के अनुसार, रेलवे बोर्ड ने पहली आईएसओ ट्रेन भोपाल एक्सप्रेस में डिस्पोजेबल बेडरोल मुहैया करवाने की तैयारी कर ली है।
इसके लिए यात्रियों के पास विकल्प रहेगा कि, रिजर्वेशन करवाते समय ही इसका शुल्क अदा कर दें या फिर टेन में सवार होने के बाद कोच अटेंडेंट से लें। यह बेड रोल लिनेन से बने होंगे, जो बेहद हल्के और हाइजेनिक होंगे। इस्तेमाल के बाद इन बेडरोल को जला दिया जाएगा। बेडरोल में ओढ़ने बिछाने के लिए चादरों के साथ ही तकिया का कवर भी होगा।
अमरीकी तर्ज पर बनी योजना
अमरीकी और यूरोपियन टेनों में डिस्पोजेबल बेडरोल का प्रचलन कई सालों से हैं। सफाई और हाइजेनिक के प्रति बेहद सतर्कता के चलते डिस्पोजेबल बेडरोल का प्रयोग किया जाता है। रेलवे बोर्ड ने इसी कांसेप्ट पर देश की पहली आईएसओ टेन से इसकी प्रायोगिक शुरुआत करने की योजना बनाई है। इससे गंदे और बदबू मारते बेडरोल से यात्रियों को निजात मिलेगी और रेलवे को अतिरिक्त आय भी होगी। इस योजना के कामयाब रहने पर स्टेशन पर एक विंडो बनाया जाएगा, ताकि एसी के साथ स्लीपर के यात्री भी यह बेडरोल खरीद सके।