बीईओ की धमकी से घबराए प्रंसीपल की हालत गंभीर, ग्वालियर रिफर

श्योपुर। विजयपुर के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अशोक कुमार गर्ग की धमकी से कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार शर्मा की तबियत बिगड़ गई। गंभीर हालत में प्रंसीपल को विजयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से ग्वालियर रैफर किया गया है।

प्रिंसिपल की शिकायत विजयपुर थाने में बीईओ के खिलाफ गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

प्रिंसिपल ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि बीईओ ने गुरुवार की देर शाम मोबाइल नंबर ९८२६२-९६५७६ से उनके मोबाइल पर फोन ९९२६२-९९६१३ किया और गाली-गलौज करते हुए नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। प्रिंसिपल ने बताया कि जब उन्होंने गाली-गलौज का विरोध किया तो बीईओ जान से मारने की धमकी देने लगे।

बीईओ के फोन के बाद प्रंसीपल का ब्लड प्रेशर लो हो गया। रात में ही उन्हें विजयपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शुक्रवार की सुबह तक उनकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने प्रिंसिपल को ग्वालियर रैफर कर दिया। प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने बीईओ के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर बीईओ ने प्रिंसिपल के आरोपों को झूठा बताया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!