लापरवाह डॉक्टर भी सस्पेंड: मामला शहीद के परिजनों के उपचार में लापरवाही का

सीहोर। शहीद सैनिक ओमप्रकाश की पत्नी और परिजनों के साथ अभद्रता की शिकायत सामने आने पर जिला प्रशासन द्वारा सख्त रवैया अख्तियार करते हुए पांच अस्पताल कर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के बाद कमिश्नर द्वारा आज ड्यूटी डॉक्टर उमेश श्रीवास्तव को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

बुधवार को कश्मीर में हुए आंतकी हमले में तहसील इछावर के ग्राम शाहपुरा निवासी सीआरपीएफ का जवान ओमप्रकाश शहीद हो गया था, शाम पांच बजे इस खबर को सुनकर शहीद ओमप्रकाश की पत्नी कोमल बाई और माँ मैना बाई अचेत हो गई थी कोमल बाई को पहले इछावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया वहां पर हालात में सुधार नहीं हो पाने के कारण बाद में देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, कोमल बाई को अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया।

वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने शहीद की पत्नी की देखरेख में लापरवाही तो बरती ही साथ ही साथ उनके परिजनों के साथ अभद्रता भी की जिसकी जानकारी गुरुवार को जिला प्रशासन को मिली तो अपर कलेक्टर श्री बघेल जिला अस्पताल पहुंचें और उन्होंने तुरत फुरत कार्रवाई करते हुए रात्रि सेवा में तैनात स्टाफ नर्स विमला राठौर, रीनावर्मा,  आया धन्ना बाई, चंदा बाई, सफाई कर्मचारी शीला बाई को सस्पेंड कर दिया था सुरक्षाकर्मी आरिफ को हटाने के आदेश दिए गए थे जबकि डॉक्टर उमेश श्रीवास्तव को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाकर उनके निलंबन का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजा गया था इस प्रस्ताव पर अमल करते हुए कमिश्नर एसबी सिंह ने उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के आदेश जारी किए है। डॉ उमेश श्रीवास्तव का निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रहेगा।

शहीद की पत्नी दोबारा अस्पताल में भर्ती

सीहोर। शहीद ओमप्रकाश की पत्नी कोमलबाई को शनिवार की सुबह पांच बजे एक बार फिर इछावर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार को सीहोर से टीम उन्हें अपने आवास पर छोड़कर आई थी आज सुबह फिर कोमल बाई का स्वास्थ्य खराब हुआ तो एक बार फिर इछावर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

अस्पताल गए प्रदेश अध्यक्ष

सीहोर। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांति लाल भूरिया शनिवार को शहीद के गांव में जाने से पहले इछावर अस्पताल पहुंचे और वहां कोमल बाई से बातचीत कर हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पहुंचे शहीद ओमप्रकाश नगर

सीहोर।  श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीहोर जिले की इछावर तहसील के ग्राम शाहपुरा के सैनिक स्व. ओमप्रकाश मर्दानिया को श्रद्वांजलि देने के लिए आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ग्राम शाहपुरा पहुंचे और शहीद को श्रद्वांजलि दी। शहीद की पत्नि ने कहा की उसे बैंक में नौकरी मिलना चाहिए। प्रदेशकांगे्रस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने उनकी देश भक्ति पर गर्व प्रगट करते हुए अमर शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। आपने यहां पर शहीद के तीनों भाइयों और दोनों बेटों से भी मुलाकात कर शोक संवेदना प्रगट की।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!