कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव की मेहनत रंग लाई

तामिया (छिंदवाडा)/ पर्यटन विकास को लेकर जिले के इतिहास में एक नया अध्याय जुड गया है आज जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल तामिया में टूरिस्ट मोटल का म.प्र.पर्यटन निगम के अध्यक्ष के हस्ते लोकार्पण हुया तत्कलीन जिला एंव वर्तमान भोपाल कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव के विशेष प्रयास से शुरू हुये टूरिस्ट मोटल से तामिया को बडी सौगात मिली है लगभग 87 लाख की लागत से निर्मित राज्यमार्ग के समीप मार्ग सुविधा विकास ,शॉप,किड्स पार्क चार टेंटेड एकमोडेशन से बाहरी पर्यटको को बेहतर सुविधा मिल सकेगी|

लोकार्पण समारोह में पर्यटन निगम अध्यक्ष मोहन यादव उपाध्यक्ष संतोष जैन क्षेत्रीय विधायक तेजीलाल सरेयाम कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी पुलिस अधीक्षक पुरुषोत्तम शर्मा ने विधिविधान से पुजन के बाद टूरिस्ट मोटल का शुभारंभ किया इस अवसर पर्यटन निगम अध्यक्ष मोहन यादव ने कहा कि तामिया में लोकार्पित टूरिस्ट मोटल मध्यप्रदेश पर्यटन निगम की जिले में पहली युनिट है पर्यटन विकास के लिये उन्होने जिले में पांच करोड के कार्य कराये जाने की घोषणा की |स्थानीय युवाओ को रोजगारपरक विभिन्न प्रशिक्षण के साथ जिले मे निजी क्षेत्र के उधमीयो के माध्यम विकास की बात कही|

पर्यटन निगम उपाध्यक्ष संतोष जैन ने कहा कि तामियामें पर्यटन विकास के लिये पुर्व कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव का महत्वपूर्ण योगदान बताया स्थानीय युवाओ को रोजगारपरक विभिन्न प्रशिक्षण के साथ जिले मे निजी क्षेत्र के उधमीयो के माध्यम विकास कार्य होंगे उन्होने परासिया विकासखंड के पर्यटन स्थल देवरानीदाई के लिये 5 लाख की राशी दिये जाने की घोषणा की|

जुन्नारदेव विधायक तेजीलाल सरेयाम ने महादेव मेला क्षेत्र सांगाखेडा में रोप वे लगाने की मांग की कार्यक्रम का बेहतर मंच संचालन के लिये पर्यटन निगम अध्यक्ष मोहन यादव ने वरिष्ठ भाजपा नेता भरत जैन का सम्मान किया इस अवसर पर नपाध्यक्ष आदर्श शर्मा पुर्वविधायक रामदास उइके नत्थनशा भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राय महामंत्री विजय शिवहरे पर पर्यटन विभाग के सीजीएम ओपी चौधरी रीजनल मैंनेजर श्री राय तहसीलदार रमेश कौल टी आइ मुकेश तिवारी समाजसेवी पवन श्रीवास्तव चंद्रशेखर श्रीवास हिरदेश धुर्वे अमित दत्ता सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि तथा स्थानीय गण्मान्य नागरिक मौजुद थे वही भोपाल कलेक्टर निकुंज श्रीवास्तव ने मोटल के शुभारम्भ पर क्षेत्रवासियो को बधाई दी है
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!