भोपाल। संयुक्त अध्यापक मोर्चा के प्रांताध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार की गिरफ्तारी एवं जबरन अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर मिलते ही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे, उसके बाद वो धरना स्थल पर भी गए एवं कहा कि कांग्रेस हर कदम पर आपके साथ है।
अस्पताल में पहुंचे भूरिया ने प्रांताध्यक्ष पाटीदार को कहा कि आप कतई चिंता न करें, हम आपके साथ हैं, आप भी हमारा साथ दें। यदि अगली सरकार हमारी बनती है तो सरकार बनते ही पहला कोई आदेश जारी होगा तो समान वेतन एवं संविलियन का ही होगा।
श्री भूरिया अस्पताल में श्री पाटीदार से मुलाकात करने के बाद यादगार-ए-शाहजहानी पार्क भी पहुंचे एवं यहां आमरण अनशन पर बैठे गिरीश द्विवेदी एवं सत्येन्द्र गौर से भी मुलाकात की। श्री भूरिया ने संयोजक ब्रजेश शर्मा से आंदोलन की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने फिर दोहराया कि कांग्रेस अध्यापकों के इस आंदोलन में उनके साथ है एवं उनके हर सुख दुख में हमेशा उनके साथ खड़ी रहेगी।
श्री भूरिया के साथ जिलाध्यक्ष पीसी शर्मा एवं अन्य कई प्रमुख कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे।