भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्पष्ट आदेश के बाद भी राजस्व विभाग की प्रमोशन लिस्ट अभी तक जारी नहीं हुई है। इस सूची में मध्यप्रदेश के कई तहसीलदार, एसएलआर, नायब तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी शामिल हैं।
सनद रहे कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएस को आदेशित किया था कि सभी विभागों की प्रमोशन सूची हर हाल में 28 फरवरी तक जारी कर दी जाए ताकि संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी नवीन पदस्थापना वाले इलाकों में शिफ्टिंग कर सकें एवं बच्चों का स्कूलों में एडमिशन कराया जा सके।
इस आदेश के चलते मंत्रालय में तहसीलदार, एसएलएआर, नायब तहसीलदार, एएसएलआर एवं राजस्व निरीक्षकों की डीपीसी भी की गई लेकिन इसके बाद भी आज तक सूची जारी नहीं की गई है। सूत्र बताते हैं कि मंत्रालय में बैठे अधिकारी इस सूची में मनमाना फेरबदल कर रहे हैं एवं सेटिंग सत्र का समापन अभी तक नहीं हो पाया है। इसी के चलते अभी तक सूची जारी नहीं की जा सकी है।